Bihar Election 2025: शाहाबाद से सीमांचल! BJP के लिए बड़ी चुनौती, क्या इस बार मजबूती के साथ होगी वापसी या फिर पहले की तरह ही रहेगा समीकरण Bihar Assembly Election 2025 : फाइनल चरण में सुबह 9 बजे तक इतने प्रतिशत वोटरों ने डाले वोट; जानिए कौन सा जिला रहा सबसे आगे Bihar Election 2025: बेतिया में सांसद संजय जयसवाल और मंत्री रेणु देवी ने किया मतदान, जनता से की वोटिंग की अपील Bihar Politics : मोकामा हत्याकांड में CID की सख़्ती बढ़ी, मिट्टी खंगाली-झाड़ियाँ छानीं, जानिए दुलारचंद को लगी बुलेट मिली या नहीं Bihar Election 2025: दिल्ली धमाके के बाद सबसे बड़ा सवाल : बिहार में कितना सेफ होगा मतदान ? जानिए कैसी है पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैयारी Dharmendra Death: नहीं रहे ‘शोले’ के हीमैन धर्मेंद्र, ब्रीच- कैंडी अस्पताल में ली अंतिम सांसे Bihar Election 2025 : फाइनल राउंड में 122 सीटों पर मतदान, 3 प्रदेश अध्यक्षों और 12 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर Bihar Election 2025 : मोकामा-बाढ़ के नतीजे आएंगे सबसे पहले, दीघा का परिणाम सबसे अंत में; DM ने मतगणना को लेकर कर दिया सबकुछ क्लियर Bihar Election 2025: युवा वोटर हैं बदलाव की असली ताकत, जानिए क्यों मतदान करना है जरूरी? चुनाव आयोग की अपील Bihar Election 2025 :गयाजी सीट पर फिर मैदान में डॉ. प्रेम कुमार, नौवीं जीत के लिए BJP ने झोंकी ताकत; ग्राउंड रिपोर्ट से जानिए वोटिंग से पहले क्या है इस बार वोटरों का मुद्दा
1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Sep 2021 12:55:59 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI : बेगूसराय से एके-47 बरामदगी मामले में एक बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है. AK-47 बरामदगी के बाद कल तक जिस सफेदपोश के कनेक्शन की बात सामने आ रही थी. अब उसकी पहचान उजागर हो गई है. बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने खुद जानकारी देते हुए एक बड़ा खुलासा किया है. जिस 188 जिंदा गोलियों और दो लोडेड मैगजीन के साथ जिस एके-47 को पुलिस ने बरामद किया, वो AK-47 किसी और का नहीं बल्कि बिहार बीजेपी के विधायक कुंदन सिंह के भाई का है.
मंगलवार को दोपहर में बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को यह जानकारी दी कि 19 सितंबर की रात में बेगूसराय के नगर थाना अंतगर्त कपसिया मोहल्ले में छापेमारी कर एक एके 47 राइफल बरामद किया गया था. इसके साथ 188 जिंदा गोलियां और AK-47 की 2 लोडेड मैगजीन भी बरामद की गई थी. जिस शख्स के घर से इसकी बरामदगी हुई, उसका नाम मंजेश उर्फ़ बंटी उर्फ़ बड़े है. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस की पूछतछ में मंजेश उर्फ़ बंटी उर्फ़ बड़े ने खुलासा किया कि वह बेगूसराय सदर सीट से बीजेपी विधायक कुंदन सिंह के फुफेरे भाई नंदन चौधरी का ड्राइवर है. एसपी अवकाश कुमार ने मीडिया के सामने यह साफ़ कर दिया कि यह अत्याधुनिक हथियार AK-47 बीजेपी विधायक कुंदन सिंह के फुफेरे भाई नंदन चौधरी का है, जैसा कि मंजेश उर्फ़ बंटी उर्फ़ बड़े ने पुलिस को बताया है.
आपको बता दें कि बेगूसराय सदर सीट से बीजेपी विधायक कुंदन सिंह वहां के मेयर उपेंद्र सिंह के बेटे हैं. उपेंद्र सिंह और उनके भांजे नंदन चौधरी की काफी बनती हैं. कई पारिवारिक मौके पर दोनों का मिलना जुलना भी लगा रहता है. ऐसा उन्होंने खुद फर्स्ट बिहार झारखंड को बताया है. हालांकि भांजे नंदन चौधरी का AK-47 पकड़े जाने के मामले में उन्होंने किनारा कर लिया और कहा कि उनसे इसका कोई भी संबंध नहीं है. इस हथियार के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. हालांकि बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार का साफ़-साफ़ कहना है कि मंजेश उर्फ़ बंटी उर्फ़ बड़े के मुताबिक एक साल पहले ही नंदन चौधरी ने उसे AK-47 और भारी मात्रा में जिंदा गोलियां रखने को दिया.
अत्याधुनिक हथियार एके-47 की बरामदगी मामले में पॉलिटिकल कनेक्शन सामने आने के बिहार के पुलिस और सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया है. जिले में इस बात की चर्चा है कि ये अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. हालांकि पुलिस ने अभी इसपर कुछ भी बोलने से साफ़ इनकार किया है.
IPS अवकाश कुमार, बेगूसराय एसपी
एसपी अवकाश कुमार का कहना है कि मुख्य आरोपी नंदन चौधरी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. पुलिस उसे दबोचने के लिए ढूंढ रही है. जैसे ही नंदन चौधरी की गिरफ्तारी होगी, इसकी सूचना दी जाएगी. और नंदन चौधरी की गिरफ़्तारी के बाद ही इसका खुलासा हो पायेगा कि आखिरकार 188 जिंदा गोलियों और दो लोडेड मैगजीन के साथ जिस एके-47 को क्यों रखा गया था. आखिरकार बदमाश किस बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे.
उधर दूसरी ओर मेयर के भगिना और विधायक के भाई का नाम सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. पंचायत चुनाव और उसके बाद विधान पार्षद चुनाव को लेकर भी लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

गौरतलब हो कि रविवार के दिन 19 सितंबर की रात में बेगूसराय पुलिस ने कपसिया मोहल्ले में छापेमारी कर एक एके 47 राइफल बरामद किया था. पुलिस ने इस छापेमारी कर 3 बदमाशों को एक एके-47, दो लोडेड मैगजीन, करीब 188 कारतूस और साढ़े 4 लाख रुपयों के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कपसिया निवासी बंटी उर्फ बड़े के घर में एक अपराधी की निशानदेही के बाद रेड डाला गया था, जहां से एके 47 और कारतूस जब्त किया गया.

पुलिस ने गिरफ्तार बंटी से मिली सुचना के आधार पर दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से करीब साढ़े 4 लाख रुपए बरामद किए गए. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि एकए के 47, कारतूस और नगदी मिला है. पुलिस की छापेमारी चल रही है, इस मामले में शहर के कुछ सफेदपोश का नाम सामने आया है, जिसकी जांच चल रही है और इसी जांच में यह खुलासा हुआ कि वह सफेदपोश कोई और नहीं बल्कि बेगूसराय के बीजेपी विधायक कुंदन सिंह का ममेरा भाई नंदन चौधरी है.
पुलिस गिरफ्त में मंजेश उर्फ़ बंटी उर्फ़ बड़े
फुफेरे भाई का एके-47 बरामदगी मामले में फर्स्ट की टीम से बातचीत में बीजेपी विधायक कुंदन सिंह ने कहा कि उन्होंने एसपी अवकाश कुमार के प्रेस कांफ्रेंस को नहीं देखा है. उन्हें कोई जानकारी नहीं है. एसपी के प्रेस कांफ्रेंस को देखने-सुनने के बाद ही वह अपना पक्ष मीडिया में रखेंगे. फिलहाल उन्हें इस मामले में कुछ भी नहीं बोलना है.