1st Bihar Published by: Updated Thu, 12 Mar 2020 12:15:50 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की तरफ से जारी की गई दूसरी लिस्ट में कुल 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। जिसमें हरियाणा से 2 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से एक-एक उम्मीदवार क्या नाम घोषित किया गया है।
बीजेपी ने हरियाणा से रामचंद्र झांगड़ा और दुष्यंत कुमार गौतम को उम्मीदवार बनाया है।जबकि हिमाचल प्रदेश से सुश्री इंदु गोस्वामी, मध्य प्रदेश से प्रोफ़ेसर सुमेर सिंह सोलंकी और महाराष्ट्र से डॉक्टर भागवत कराड़ को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके साथ बीजेपी ने महाराष्ट्र से एक विधान परिषद सीट के लिए हो रहे उपचुनाव पर भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। बीजेपी ने अमरीश भाई रसिकलाल पटेल को महाराष्ट्र विधान परिषद उपचुनाव में कैंडिडेट बनाया है।