BJP नेता की मौत के बाद विधानसभा में हाई अलर्ट, भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए स्पेशल फोर्स की तैनाती

1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Thu, 13 Jul 2023 02:57:28 PM IST

BJP नेता की मौत के बाद विधानसभा में  हाई अलर्ट, भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए स्पेशल फोर्स की तैनाती

- फ़ोटो

PATNA: पटना में बीजेपी नेताओं के ऊपर हुए पुलिसिया लाठीचार्ज की घटना में एक भाजपा नेता की मौत हो गयी है। लाठीचार्ज के दौरान जहानाबाद के प्रदेश महामंत्री विजय कुमार सिंह के सिर में चोट लग गयी थी। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे। आनन-फानन में उन्हें बैंक रोड स्थित तारा नर्सिंग होम में ले जाया गया था लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने विजय कुमार सिंह को पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां पीएमसीएच में इलाज के दौरान ही बीजेपी नेता ने दम तोड़ दिया।


 जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गयी। पीएमसीएच में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ गयी। जो इस घटना से काफी आक्रोशित नजर आए। उधर बीजेपी नेता की मौत के बाद बिहार विधानसभा के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है। भारी संख्या में स्पेशल पुलिस बल की तैनाती की गयी है। पुलिस लाठीचार्ज में BJP कार्यकर्ता की मौत पर BJP सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जहानाबाद के हमारे कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की चोट लगने से मौत हुई" "हमारे दर्जनों महिलाएं और कार्यकर्ताओं को लाठी से पीटा है" "इनका खून बेकार नहीं जाएगा,जनता इनके खून का बदला लेगी"।  


वही सरकार का दावा है कि जहानाबाद के एक व्यक्ति विजय सिंह छज्जूबाग में सड़क किनारे अचेतावस्था में पाए गए थे। शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं है। उन्हें PMCH में भर्ती कराया गया है। विस्तृत विवरण प्राप्त किया जा रहा है।