1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 13 Jul 2023 04:44:12 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: पटना में विधानसभा मार्च के दौरान बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है। बीजेपी के साथ साथ सरकार के तमाम विरोधी दल हमलावर हो गए हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछ रहे हैं। लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत पर दुख जताते हुए सीएम नीतीश से तीखे सवाल पूछे हैं।
चिराग ने कहा है कि बीजेपी नेता की मौत नहीं हुई है बल्कि उनकी हत्या की गई है और इसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेवार हैं। चिराग ने कहा है कि नीतीश कुमार के शासनकाल में किसी को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला जाए तो इसका जिम्मेवार कौन है? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री के साथ साथ बिहार के गृह मंत्री भी हैं, ऐसे में उनकी जवाबदेही बनती है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बताना चाहिए कि उनके खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबाने के लिए लाठी का इस्तेमाल क्यों किया जाता है? सरकार के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को लाठी से शांत करने की कोशिश की जाती है। चिराग ने मुख्यमंत्री से पूछा है कि ये बिहार में अघोषित आपातकाल नहीं है तो और क्या है? उन्होंने कहा कि इन सभी सवालों का नीतीश कुमार जवाब दें, क्योंकि यह उनकी ही जवाबदेही है।