1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Thu, 11 Jun 2020 09:09:07 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : जन्म दिवस के मौके पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पहली बधाई मिली है. बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने लालू यादव को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी हैं.
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जनसंपर्क अभियान के लिए पटना में निकले संजय जायसवाल ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को उनके जन्मदिवस पर बधाई दी है. संजय जायसवाल ने कहा है कि लालू यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और उनका लंबा राजनीतिक के जीवन रहा है. उनके जन्म दिवस के मौके पर हम स्वस्थ हो रहने की कामना करते हुए बधाई देते हैं.
डॉक्टर संजय जयसवाल के अलावे अब तक के बीजेपी के किसी अन्य नेता ने लालू यादव को जन्मदिवस की बधाई नहीं दी है. हालांकि आरजेडी और उसके सहयोगी दल के नेता लगातार लालू यादव को बधाई दे रहे हैं.