1st Bihar Published by: Updated Thu, 28 May 2020 02:55:18 PM IST
- फ़ोटो
DESK : इस वक्त की बड़ी खबर गुड़गांव से आ रही है,जहां भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा में कोरोना के लक्ष्ण पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें गुड़गांव के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के लक्ष्ण मिलने के बाद संबित पात्रा को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संबित पात्रा में COVID-19 के लक्षण पाए गए.
संबित पात्रा बीजेपी पार्टी के एक जाना पहचाना चेहरा हैं. वे अक्सर न्यूज चैनल टीवी डिबेट में पार्टी का पक्ष रखते हुए नजर आते हैं. उन्हें पार्टी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में ओडिशा की एक सीट से कैंडिडेट भी बनाया था लेकिन वो जीतने में सफल नहीं हुए थे.