1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Thu, 12 Mar 2020 11:39:33 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार से राज्यसभा की एकमात्र सीट पर विवेक ठाकुर को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बीजेपी का मजबूत वोट बैंक कायस्थ समाज नाराज हो गया है. आर के सिन्हा और उनके बेटे ऋतुराज सिन्हा को तरजीह नहीं मिलने के बाद अब समाज ने गोलबंदी शुरू कर दी है. पटना में आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की ओर से एक प्रेसवार्ता बुलाई गई है.
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के साथ जुड़े पटना और बिहार भर के कायस्थयों ने अब खुलकर बीजेपी के प्रति अपनी नाराजगी जताने का फैसला किया है. आर के सिन्हा और ऋतुराज सिन्हा में से किसी एक को राज्यसभा नहीं भेजे जाने का खुलकर विरोध किया जा रहा है.
आपको बता दें कि आर के सिन्हा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. उनके साथ साथ बीजेपी से डॉक्टर सीपी ठाकुर का भी कार्यकाल खत्म हो रहा था, लेकिन पार्टी ने सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर को उनकी जगह राज्यसभा भेजने का फैसला किया है. बिहार से बीजेपी फिलहाल किसी एक व्यक्ति को ही राज्यसभा भेज सकती थी ऐसे में भूमिहार जाति से आने वाले विवेक ठाकुर को बीजेपी नेता ने तरजीह दी है. पार्टी के इस फैसले से समाज नाराज है.
इसके पहले आर के सिन्हा अपने बेटे ऋतुराज सिन्हा के लिए पटना साहिब से लोकसभा का टिकट भी चाह रहे थे, लेकिन बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से उम्मीदवार बना दिया था. केंद्रीय नेतृत्व के इस फैसले से नाराज आर के सिन्हा के समर्थकों ने रविशंकर प्रसाद का खुलकर विरोध किया था और अब आर के सिन्हा और उनके बेटे ऋतुराज को भी साइड लाइन कर दिया गया है. अखिल भारतीय महासभा की मजबूत पकड़ रही है लिहाजा जाति के सहारे बीजेपी नेतृत्व को चुनौती देने की तैयारी कर ली गई है.