बोलेरो खरीदने को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

1st Bihar Published by: Updated Sun, 18 Jul 2021 07:37:47 PM IST

बोलेरो खरीदने को लेकर हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

- फ़ोटो

VAISHALI: इस वक्त की बड़ी खबर वैशाली से आ रही है जहां बोलेरो खरीदने के विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

 जंगल में आग की तरह फैली इस खबर के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। 


पड़ोसी पर हत्या का आरोप परिजनों ने लगाया है। परिवार वालों का कहना है कि बोलेरो खरीदने को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपी पड़ोसी ने युवक को घर से बुलाया और सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। वही पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।