1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 11 Oct 2023 01:23:30 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सम्राट चौधरी का नाम सुनकर भड़क गए और उनके पिता शकुनी चौधरी का नाम लेकर खूब सुनाया। नीतीश के बयान पर सम्राट चौधरी ने पलटवार किया और कहा कि जब उनके पिता राजनीति करते थे उस वक्त नीतीश कुमार हाफ पैंट पहनकर घूमा करते थे, उनकी हैसियत नहीं है कि वे शकुनी चौधरी को सम्मान दिला सकें। अब जेडीयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार ने सम्राट चौधरी को नसीहत दे दी है।
सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सम्राट चौधरी को नोटिस कौन ले रहा है। सम्राट चौधरी को मर्यादा का ख्याल रखना चाहिए नाप तोलकर बोलना चाहिए। जो मर्जी आता है वह बोलते रहते हैं। वह प्रदेश अध्यक्ष हैं सोंच समझकर ही कोई बात बोलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति में यह सब चलता रहता है और बीजेपी को अपनी चिंता करनी चाहिए। 2024 में बिहार में उनको एक भी सीट मिलने वाला नहीं है। बीजेपी के जुमलाबा नेताओं का सफाया होना तय है।
वहीं जातिगत गणना के आंकड़ों को लेकर बीजेपी के आरोप पर मंत्री ने कहा कि जो लोग खुद फर्जीवाड़ा करते हैं वह इस तरह का आरोप लगाते हैं। जनगणना बिल्कुल सही हुआ है और पूरे पारदर्शी तरीके से हुआ है। जातीय गणना के आधार पर सरकार जो योजना बनाएगी, वह सामने आएगा तो विरोध करना छोड़ देंगे। वहीं अमित शाह के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि सिर्फ जुमलाबाजी करने के लिए आ रहे हैं। बीजेपी के छोटे से बड़े नेता सभी जुमलाबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं।