बॉयफ्रेंड ने फोनकर GF को होटल में बुलाया, दोस्तों के साथ मिलकर पटना के पॉश इलाके में 3 दिन तक किया गंदा काम

 बॉयफ्रेंड ने फोनकर GF को होटल में बुलाया, दोस्तों के साथ मिलकर पटना के पॉश इलाके में 3 दिन तक किया गंदा काम

PATNA : इश्क का खुमार जब किसी के सीर पर चढ़ता है तो फिर उसे सही गलत में कोई भी अंतर नजर नहीं आता है। इसके खुमार में पड़े हुए लोगों को अपने महबूब और प्रेमिका की बातों में ही सभी तरह की सच्चाई नजर आ रही है। लेकिन, दिल उस टूटता है जब मालूम होता है कि उससे इश्क गलत काम के लिए किया गया है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला राजधानी पटना से निकल कर सामने आ रहा है। यहां एक प्रेमिका को मिलने उसके प्रेमी ने बुलाया और फिर उसने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर गंदे कामों को अंजाम दिया। 


दरसअल, राजधानी के एक होटल में चार युवकों ने एक नबालिग के साथ गंदे काम को अंजाम दिया है।  इन चार युवकों में से एक लड़का इस नबालिग का बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है। इस लड़के ने फ़ोन कर पहले अपनी प्रेमीका को मिलने होटल में बुलाया और उसके बाद अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर गंदे कामों को अंजाम दिया। इन लोगों ने 3 दिनों तक लड़की के साथ गंदे कामों को अंजाम दिया है। 


बताया जा रहा है कि, यह घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र की है। जहां कोइरी टोला निवासी अनुराग गुप्ता का नाबालिग के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। अनुराग ने अपनी लवर को फोन कर मिलने बुलाया। जब लड़की पहुंची तो अनुराग ने अपने ममेरे भाई समेत दो दोस्तों को पथरी घाट बुलाया। यहां से सभी जीएम रोड स्थित एक होटल गए, जहां गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया।


वहीं, इस मामले को लेकर पीड़ित नाबालिग ने बताया कि, अनुराग और उसके दोस्तों ने होटल में ले जाकर बारी-बारी से गैंगरेप किया। इसके बाद दो अन्य दोस्त भी लगातार तीन दिनों तक रेप करता रहा। वह किसी तरह 3 होटल से भागकर अपने दोस्त को कॉल कर बुलाया। इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजन को घटना की जानकारी दी। 


इधर, इस घटना की शिकायत पर पुलिस ने नामजद FIR दर्ज कर लिया है।इसमें  पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में अहमद उर्फ सन्नी (22), सौरभ कुमार (21) और महफूज (18) शामिल हैं। हालांकि, नाबालिग का आशिक मुख्य आरोपी अनुराग (20) अब भी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है। इनमें एक आरोपी शादीशुदा है। फिलहाल पुलिस पीड़िता का मेडिकल जांच करवाने के साथ साथ कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।