ब्रेकिंग न्यूज़

Siwan election controversy : सीवान में कूड़े से मिली वीवीपैट पर्चियां, सियासत गरमाई; DM बोले –दर्ज हुई FIR Bihar Election 2025: गया के बाद अब कटिहार में भी दिखा अनोखा नजारा, भैंस पर सवार होकर वोट देने पहुंचा मतदाता Bihar Election 2025: ‘बिहार में पूर्ण बहुमत से बनेगी NDA की सरकार, महिलाओं ने बदल दिए सारे समीकरण’, सुपौल में बोले मंत्री विजेंद्र यादव Patna Crime News: प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिवार ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट Bihar Election 2025 : दूसरे चरण में खुद के ही रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग की ओर बढ़ता बिहार, युवाओं और महिलाओं का जोश चरम पर; क्या है इसके सियासी मायने Bihar Election 2025 : छोटे दलों के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण बना दूसरा चरण का चुनाव, इनके प्रदर्शन से तय होगी सत्ता की कुर्सी — तेजस्वी या नीतीश, कौन मारेंगे बाजी? Bihar Election Violence : दुलारचंद हत्याकांड में CID की सख़्ती बढ़ी, मेटल डिटेक्टर से खोजा गया गोली का खोखा, जानिए क्या है नया अपडेट Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी त्योति सिंह के होटल के कमरे में पुलिस ने क्यों की छापेमारी? देर रात तक मचा रहा हड़कंप Chess Championship: बिहार के इस जिले में शतरंज चैंपियनशिप का आयोजन, बाजी मारने वाले को तगड़ा इनाम Bihar Election 2025: सूरजभान और अनंत की गढ़ में अब निर्दलीय कैंडिडेट ने दिखाई दबंगई, युवक का सिर फोड़ा; जानिए क्या थी वजह

BPSC का सर्वर डाउन अभ्यर्थी परेशान, अचानक लोड बढ़ने से ऐसी स्थिति, बढ़ाई जा सकती है आवेदन की अंतिम तिथि!

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Jul 2023 06:15:20 PM IST

BPSC का सर्वर डाउन अभ्यर्थी परेशान, अचानक लोड बढ़ने से ऐसी स्थिति, बढ़ाई जा सकती है आवेदन की अंतिम तिथि!

- फ़ोटो

PATNA: एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियमित बहाली के लिए BPSC 15 जून से ही अभ्यर्थियों से ONLINE आवेदन मांग रही है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई रखी गयी है। अंतिम तिथि जैस-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे आवेदन भरने वालों की भीड़ भी देखी जा रही है। अचानक इतने सारे लोगों के आवेदन करने से BPSC का सर्वर ही डाउन हो गया। जिसके कारण अब फार्म फिलअप करने वाले अभ्यर्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


उन्हें अब यह डर भी लगने लगा है कि यदि स्थिति यही रही तो कही वो फार्म भरने से चूक ना जाए. हालांकि ऐसा नहीं हो सकता अभ्यर्थियों की इस परेशानी का समाधान आयोग जरूर निकालेगी। यह बात भी निकलकर सामने आ रही है अभ्यर्थियों की भीड़ को देखते हुए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाया जा सकता है। अभ्यर्थियों का कहना है कि 5 जुलाई से ही उन्हें यह परेशानी उठानी पड़ रही है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने में तो दिक्कत नहीं हुई लेकिन फॉर्म अपलोड करने में परेशानी हो रही है जिसका कारण सर्वर का डाउन होना है। 


साइबर कैफे में सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ देखी जा रही है। एक फार्म को भरने में 3 से 4 घंटे लग रहे हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 12 जुलाई है ऐसे में अब चार दिन ही आवेदन करने के लिए बचे हैं जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक ना तो रजिस्ट्रेशन कराया है और ना ही आवेदन भरा है वह काफी टेंशन में है। आयोग से सर्वर को ठीक किये जाने की मांग कर रहे हैं। 


जबकि बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद का कहना है कि सर्वर डाउन होने से समय का नुकसान होने की स्थिति में ही जितना समय सर्वर डाउन रहा, उतना समय ही कंपनसेट करेंगे। निर्धारित तिथि पर ही परीक्षा ली जाएगी। बता दें शिक्षक संघ इस भर्ती नियमावली का विरोध कर रहा है। शिक्षक संघ ने बीपीएससी का आवेदन नहीं भरने का अभियान तक चला रखा है।


यही कारण है कि अभी तक सिर्फ 5 हजार शिक्षकों ने ही बीपीएससी का फार्म भरा है। लेकिन जैसे-जैसे अंतिम तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे बीपीएससी के सर्वर पर लोड बढ रहा है। वही शिक्षक भर्ती नियमावली 2023 के विरोध में 11 जुलाई को शिक्षक अभ्यर्थी बिहार विधानसभा का घेराव करेंगे जबकि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है।