BETTIAH: दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा गया, बैटरी चोरी का आरोप, वीडियो वायरल Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत इंटैक हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर और विद्या विहार के छात्रों ने रचा इतिहास, जीता पहला स्थान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन IRCTC घोटाले को लेकर रोहित सिंह ने लालू परिवार पर बोला बड़ा हमला, कहा– ‘तेजस्वी की हार राघोपुर से तय’ Bihar News: बिहार से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की AC बोगी में उठा धुआं, रेल यात्रियों में मचा हड़कंप; ऐसे टला बड़ा हादसा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 22 Nov 2023 05:30:55 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में पहले चरण के शिक्षक बहाली के बाद अब दूसरे चरण की बहाली के लिए बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आवेदन लिये जा रहे हैं। लेकिन आवेदन को भरने के बाद पेमेंट करने में टेक्निकल फॉल्ट आ रही है जिसे लेकर शिक्षक अभ्यर्थी काफी परेशान हैं। अपनी इस समस्या को लेकर वे बीपीएससी कार्यालय पहुंच गये जहां गेट के बाहर वे प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन के दौरान उनकी नजर बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद की गाड़ी पर पड़ती है वो वहां पहुंच जाते हैं और उनका घेराव करने लगते हैं।
बीपीएससी अध्यक्ष कही निकल रहे थे तभी अभ्यर्थियों ने उनका घेराव कर दिया जिसके कुछ देर बाद उन्होंने कुछ अभ्यर्थियों को अपने कार्यालय में बुलाया और फिर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने अभ्यर्थियों की समस्याएं सुनी और इसके समाधान की बात कही। अध्यक्ष ने बताया कि रजिस्ट्रेशन के बाद पेमेंट की समस्या जिनके साथ है उनके लिए पेमेंट गेटवे 25 नवंबर से पहले दो दिन के लिए खोला जाएगा।
इस दौरान अभ्यर्थी अपना आवेदन आसानी से भर सकते हैं। बीपीएससी अध्यक्ष के आश्वासन के बाद अभ्यर्थियों ने चैम्बर में ही अतुल प्रसाद जिंदाबाद का नारा लगाना शुरू कर दिया। आश्वासन मिलने के बाद सभी अभ्यर्थी अपने-अपने घर लौट गये। बता दें कि 10 हजार ऐसे अभ्यर्थी है जिन्होंने अभी तक अपना फॉर्म नहीं भरा है। पेमेंट करने की आखिरी तिथि 17 नवंबर था और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 नवंबर है।
अभ्यर्थियों का कहना है कि अकाउंट से पैसा कट गया है पेमेंट गेटवे पर पेमेंट सक्सेसफुल दिखाई दे रहा है लेकिन जब फॉर्म भरने जा रहे हैं तो पेमेंट इनकंप्लीट लिख रहा है। अभी तक फॉर्म भरे जाने की सूचना नहीं आई है। जबकि पेमेंट से लेकर फार्म सबमिट तक कर दिया गया है। ऐसे में अभ्यर्थी काफी परेशान है उन्हें लग रहा है पैसा कटने के बाद भी उन्हें कही परीक्षा में बैठने का मौका ही ना मिले।
इस बात को लेकर सभी चिंतित हैं। लेकिन बीपीएससी के अध्यक्ष के आश्वासन के बाद अब अभ्यर्थियों में उम्मीद जगी है कि अब वे शिक्षक परीक्षा के लिए बीपीएससी का फॉर्म भर सकेंगे। बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने यह आश्वासन दिया कि एक दो दिनों के लिए पोर्टल खोला जाएगा इस दौरान अभ्यर्थी अपना फॉर्म भर सकेंगे।