1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 12 Aug 2024 08:45:35 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार की राजधानी पटना में शिक्षक अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर सड़क पर उतरने वाले हैं। वो बीपीएससी कार्यालय पर प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। उनकी मांग है कि बीपीएससी टीआरई 3.0 शिक्षक भर्ती में वन कैंडिडेट वन रिजल्ट लागू किया जाए।
अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल छात्रों ने कहा कि बीपीएससी टीआरई-1, टीआरई-2 परीक्षा में हमारे साथ जो अन्याय हुआ है वो टीआरई 3.0 में न हो। शिक्षक भर्ती मे वन कैंडिडेट वन रिजल्ट लागू किया जाए। इसे लेकर हम सोमवार सुबह 11 बजे बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। हम अपनी मांगों को शांतिपूर्वक सरकार के सामने रखेंगे।
उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर इकट्ठा हुए हैं। हमारी मांग है कि सरकार बीपीएससी टीआरई 3.0 शिक्षक भर्ती मे वन कैंडिडेट वन रिजल्ट लागू करे। साथ ही रिजल्ट से पहले काउंसलिंग कराई जाए, ताकि सीटें खाली न रहे, जिससे लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ न्याय हो सके। इन्ही मांगों को लेकर हम बीपीएससी कार्यालय पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। हम लोग सरकार, आयोग और शिक्षा विभाग तक मीडिया के माध्यम से अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं। हमारा उद्देश्य है कि सरकार शिक्षक अभ्यर्थियों के साथ न्याय करे।
मालूम हो कि टीआरई-1, और टीआरई-2 में मल्टीपल रिजल्ट की वजह से हजारों सीटें खाली रह गईं थी। काउंसलिंग भी रिजल्ट के बाद करवाई गई थी। इसकी वजह से हजारों सीटें खाली रह गईं। लिहाजा अब छात्रों की चाहत है कि ऐसी नौबत बीपीएससी टीआरई 3.0 की परीक्षा में नहीं आए।