ब्रेकिंग न्यूज़

शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा

BPSC Topper Story: कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, 3 बार लगातार फेल होने के बाद नीरज को मिली बड़ी सफलता

1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Wed, 27 Nov 2024 04:05:19 PM IST

BPSC Topper Story: कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, 3 बार लगातार फेल होने के बाद नीरज को मिली बड़ी सफलता

- फ़ोटो

PATNA: बिहार लोकसेवा आयोग (BPSC) ने 26 नवम्बर की देर शाम 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। सीतामढ़ी के उज्जवल कुमार उपकर टॉपर बने हैं तो वही गया के रहने वाले सर्वेश कुमार सेकंड टॉपर बने हैं जबकि थर्ड टॉपर शिवम तिवारी, फोर्थ टॉपर पवन कुमार, विनीत आनंद ने पांचवा स्थान, क्रांति कुमार ने छठा, संदीप सिंह ने सांतवा, राजन भारती आठवां, चंदन कुमार नौवां रैंक वही जमुई के नीरज कुमार ने 10वां रैंक हासिल किया है। तीन बार लगातार असफल होने के बाद भी नीरज कुमार ने प्रयास जारी रखा और अंतत: उन्हें सफलता मिल ही गयी। कहते भी है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होगी। अब नीरज कुमार ऑफिसर बन चुके हैं। 


उन्हें इंप्लायमेंट ऑफिसर आवंटित किया गया है। नीरज कुमार ने जमुई जिले का नाम रोशन किया है। इस बात की जानकारी मिलते ही जमुई विधायक श्रेयसी सिंह नीरज से मिलने घर पहुंच गयीं। नीरज को मिठाई खिलाकर इस सफलता की बधाई और शुभकामनाएं दीं। 


जमुई के नीरज ने BPSC एग्जाम लगातार 3 बार दी लेकिन PT में भी सफलता नहीं मिली। इसके बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी और अपनी तैयारियों को जारी रखा और आखिरकार सफलता मिल ही गयी। नीरज ने बिहार में 10वां स्थान हासिल किया है। गौरतलब है कि 69वीं बिहार लोक सेवा आयोग के परिणाम जारी किए गए हैं, जिसमें जमुई जिले के रहने वाले नीरज ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है।


 जमुई के खैरा प्रखंड क्षेत्र के सिंगारपुर के रहने वाले मिठाई कारोबारी मंटू गुप्ता के पुत्र नीरज ने अपने चौथे प्रयास में बीपीएससी की परीक्षा पास की है। नीरज ने अपनी असफलता से हार मानने के बजाय उससे संघर्ष करते हुए टॉप टेन में जगह बनाने में सफलता हासिल की है। 


नीरज ने बताया कि इससे पहले वो जितनी भी बार परीक्षा में बैठे वो प्रारंभिक परीक्षा में भी सफल नहीं हो सके लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। नीरज ने बताया कि जब उन्हें लगातार असफलता हाथ लग रही थी तब उन्हें कई बार अपनी तैयारियों पर संदेह भी होता था लेकिन उन्होंने अपनी तैयारियां जारी रखी. वही जमुई विधायक का श्रेयसी सिंह भी नीरज के सफल होने पर घर पहुंच कर नीरज को अपने हाथों से मिठाई खिलाकर किया हौसला अफजाई की। कहा कि नीरज ने गांव सहित जिले का नाम रोशन किया है।