RJD के बाहुबली विधायक रीतलाल के भाई ने किया सरेंडर, पुलिस ने छापेमारी में जब्त किया था अवैध हथियार

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 19 Dec 2024 12:33:43 PM IST

RJD के बाहुबली विधायक रीतलाल के भाई ने किया सरेंडर, पुलिस ने छापेमारी में जब्त किया था अवैध हथियार

- फ़ोटो

PATNA : बिहार की सबसे बड़ी मुख्य विरोधी पार्टी राजद विधायक के भाई से जुड़ीं हुई निकलकर सामने आ रही है। पटना एम्स के सुरक्षा अधिकारी पर दिनदहाड़े फायरिंग करने के मामले में विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव ने आज सुबह कोर्ट में जाकर सरेंडर कर दिया है। इससे सुबह पुलिस ने इनके घर छापेमारी की थी और अवैध हथियार भी जब्त कर लिया है। 


जानकारी के मुताबिक, विधायक रीतलाल राय का भाई पिंकू यादव ने दानापुर न्यायालय में जाकर आत्मसमर्पण किया है। इनके ऊपर पटना AIIMS के सिक्योरिटी ऑफिसर के गाड़ी पर गोली चलाने और उसे धमकी देने का था मामला दर्ज हुआ था। इसके बाद इनके घर पुलिस ने नोटिस भी चिपकाया था और इन्हें सरेंडर करने को कहा था, लेकिन इन्होंने उस समय ऐसा कुछ भी नहीं किया इसके बाद अब आज इन्होंने सरेंडर किया है। 


मालूम हो कि, इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के बाहुबली विधायक रीत लाल यादव के भाई पिंकू यादव के ठिकानों पर छापेमारी हुई है और इस रेड में तीन बंदूक बरामद किया गया है। जिसका कोई लाइसेंस नहीं मिला है। अब पुलिस ने इसको जब्त कर लिया है। इसके अलावा इस छापेमारी में 11 लाख रुपया से अधिक की बरामदगी हुई है। इसके अलावा एक नोट गिनने की एक मशीन भी जब्त की गई है।  


इसके अलावा पुलिस की इस छापेमारी में भारी संख्या में पुराने स्टांप बरामद किए गए हैं और इसके अलावा जमीन से संबंधित कई कागजात भी मिले हैं। उसे भी जप्त कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने बहुत सारे फाइनेंशियल  डॉक्यूमेंट भी बरामद किए हैं जिसमें  पैसे का लेनदेन का मामला है। इसके साथ ही साथ पुलिस ने वहां से कई और संदिग्ध सामान बरामद किया है। 


गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अपने घर से दफ्तर के लिये निकले थे। इसी बीच खगौल थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर पर उनकी गाड़ी के उपर फायरिंग कर बाइक सवार अपराधी भाग निकले। इस मामले में खगौल पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार भी किया था। जबकि पिंकू घटना के बाद से ही पटना छोड़कर भाग निकला।