1st Bihar Published by: Updated Sat, 27 Feb 2021 07:44:04 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बीएसएससी तृतीय वर्ग के 13 हजार पदों पर बहाली के लिए ली गई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा मेंस का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 52784 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
बीएसएससी की तरफ से लिपिक, आशुलिपिक समेत तृतीय वर्ग के 13 हजार पदों पर बहाली के लिए परीक्षा ली जा रही है। मुख्य परीक्षा में कोटिवार न्यूनतम अहर्ता के आधार पर योग्य पर अभ्यर्थियों का रिजल्ट दिया गया है। अब सफल अभ्यर्थियों का टाइपिंग, शॉर्ट हैंड राइटिंग और फिजिकल समेत अलग-अलग पदों के लिए जांच होगी और उसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। बीपीएससी में अप्रैल के अंत तक फाइनल रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य रखा है। इसके पहले प्रारंभिक परीक्षा में 63 हजार अभ्यर्थी सफल हुए थे।
आयोग की वेबसाइट www.bssc.bih.nic.in पर रिजल्ट देखा जा सकता है आयोग की तरफ से कहा गया है कि मेरिट लिस्ट और पद विकल्प के अनुसार शारीरिक जांच वाले पदों के विरुद्ध 5 गुना अभ्यर्थियों की लिस्ट वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दी जाएगी। टाइपिंग और शॉर्टहैंड की परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों की सूची अपलोड की जाएगी।