ब्रेकिंग न्यूज़

BETTIAH: दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा गया, बैटरी चोरी का आरोप, वीडियो वायरल Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत इंटैक हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर और विद्या विहार के छात्रों ने रचा इतिहास, जीता पहला स्थान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन IRCTC घोटाले को लेकर रोहित सिंह ने लालू परिवार पर बोला बड़ा हमला, कहा– ‘तेजस्वी की हार राघोपुर से तय’ Bihar News: बिहार से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की AC बोगी में उठा धुआं, रेल यात्रियों में मचा हड़कंप; ऐसे टला बड़ा हादसा

बुरी तरह से फंस गए मास्टर जी ! वीडियो कॉल कर कपड़े उतराने लगी लड़की, अब पांच लाख का आया डिमांड

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 07 Dec 2023 03:34:24 PM IST

बुरी तरह से फंस गए मास्टर जी ! वीडियो कॉल कर कपड़े उतराने लगी लड़की, अब पांच लाख का आया डिमांड

- फ़ोटो

BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर जिले में एक शिक्षक के अश्लील वीडियो के जाल में बुरी तरह फंसने का मामला प्रकाश में आया है। पूर्णिया जिले में तैनात शिक्षक को वीडियो कॉल कर एक युवती ने उन्हें उत्तेजित करने वाले संवाद कर खुद को न्यूड कर उन्हें भी झांसे में ले लिया। इसके बाद पांच लाख रुपये भेजने की धमकी भी दे डाली। इसके बाद यह टीचर काफी परेशान हो गए और उसके बाद हो हुआ यह जानने वाली बात है। 


दरअसल, भागलपुर जिले में जोगसर थानाक्षेत्र के बूढ़ानाथ में रहने वाले एसके नाम से जाने जाने वाले एक शिक्षक के अश्लील वीडियो के जाल में बुरे फंसने का मामला आया है। यह टीचर पूर्णिया जिले के एक ब्लाक में तैनात है। इनको  वीडियो कॉल कर एक युवती नेउत्तेजित करने वाले संवाद कर खुद को न्यूड कर भी झांसे में ले लिया। जबतक वह सतर्क हो कॉल को कट करते, उनको लड़की खुद को न्यूड कर उत्तेजित इशारे करने लगी।


वहीं,  न्यूड होने के बाद लड़की ने कुछ देर के बाद कॉल कट कर दिया। मास्टरजी ने राहत की सांस ली, लेकिन कॉल कट जाने से उनका संकट टला नहीं था। बल्कि वह बुरी तरह उस ब्लैकमेलर युवती के जाल में फंसते नजर आए। वीडियो कॉल कट करने के करीब एक घंटे बाद लड़की का कॉल आया। उसके बाद इनको  एक वीडियो क्लिप का मैसेज भेजा गया था। जिसे देख वह घबरा गए। कॉल करने वाली लड़की ने फिर कॉल कर उन्हें पांच लाख रुपये एक अकाउंट में भेजने की धमकी दी। ऐसा नहीं करने पर उनके विरुद्ध केस दर्ज कराने की बात कही।



इस कॉल के बाद मास्टरजी पूरी तरह से डर गए और कहा किउनके पास फिलहाल इतनी रकम नहीं है। उन्होंने एक अकाउंट में 25 हजार रुपये भेज परेशानी से छुटकारा देने को गिड़गिड़ाया, लेकिन युवती का कॉल फिर देर शाम ही आ गया। युवती ने शिक्षक को यह धमकी दी कि उसके फेसबुक प्रोफाइल से उसके सारे अपनों को वीडियो भेज देगी। 


वहीं, एक कॉल उन्हें दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर बता किसी पुरुष ने भी कड़क लहजे में कॉल किया। कार्रवाई कर जेल भेजने की धमकी दी। यह भी कहा कि अगर लड़की से समझौता कर लो तो बात बन सकती है।वीडियो कॉल को रिसीव कर परेशानी में पड़ गए उक्त शिक्षक को तिलकामांझी निवासी शिक्षक दोस्त ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराने का दबाव बनाया लेकिन लोकलाज के भय से केस दर्ज कराने के बजाय अपने एक इंस्पेक्टर रिश्तेदार से मदद मांगी है।