बस से कुचल कर छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने बस में लगायी आग

1st Bihar Published by: Updated Mon, 22 Aug 2022 06:09:43 PM IST

बस से कुचल कर छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने बस में लगायी आग

- फ़ोटो

GAYA: गया में बस से कुचल कर छात्र की दर्दनाक मौत हो गयी। इस घटना से अफरा-तफरी मच गयी। आक्रोशित लोगों ने घटना के विरोध में जमकर हंगामा मचाया और स्कूल बस को आग के हवाले कर दिया। बस धू-धू कर जलने लगी। 


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर बिग्रेड को मौके पर बुलाया जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गया के मानपुर प्रखंड के शिकहर गांव के पास यह हादसा हुआ। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद बस का ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गया। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।


बताया जाता है कि जिस बस को लोगों ने आग के हवाले किया वो बुनियादगंज थाना क्षेत्र स्थित प्रज्ञा भारती स्कूल की है। स्कूल जाने के लिए मयंक बस में चढ़ने के लिए आगे बढ़ा लेकिन तभी फिसलकर वह बस से नीचे गिर गया। तभी बस के ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ाया जिसके चपेट में बच्चा आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।