बक्सर रेल हादसे पर सुशील मोदी ने जताया दुख, बोले- तोड़फोड़ की आशंका की भी जांच जरूरी

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 12 Oct 2023 07:22:29 PM IST

बक्सर रेल हादसे पर सुशील मोदी ने जताया दुख, बोले- तोड़फोड़ की आशंका की भी जांच जरूरी

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बक्सर रेल दुर्घटना के बाद राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू हुए तथा इसकी जांच के आदेश भी दिये गए, जिससे पता चलेगा कि यह हादसा किसी तकनीकी गलती से हुआ या इसके पीछे तोड़-फोड़ करने वाली ताकतों का हाथ है।


उन्होंने कहा कि रेलवे और वंदे भारत एक्सप्रेस को निशाना बनाने की घटनाओं के बीच तोड़फोड़ की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इस ऐंगल से भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने नार्थ ईस्ट ट्रेन के बेपटरी होने से 4 लोगों की मृत्यु पर शोक प्रकट किया और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। 


सुशील मोदी एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान यात्रा पर हैं, जहां बक्सर रेल दुर्घटना की खबर मिलने के बाद उन्होंने गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य में लगी एनडीआरएफ की टीम, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया है।


बीजेपी सांसद ने कहा है कि पिछले पांच साल में रेलवे सेफ्टी पर ज्यादा ध्यान देने से दुर्घटनाओं में कमी आई, लेकिन उडीसा (बालासोर) के बाद बिहार (बक्सर) की रेल दुर्घटना चिंता का विषय है। बक्सर रेल हादसे की जांच रिपोर्ट आने पर सरकार को तुरंत कड़े कदम उठाने होंगे, जिससे यात्रियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़े।