भ्रष्टाचार, आपराधिक मामलों को लेकर CBI का पूरे देश में छापा, मोतिहारी में एनजीओ दफ्तर पर एजेंसी ने मारा रेड

1st Bihar Published by: 9 Updated Tue, 09 Jul 2019 02:16:25 PM IST

भ्रष्टाचार, आपराधिक मामलों को लेकर CBI का पूरे देश में छापा, मोतिहारी में एनजीओ दफ्तर पर एजेंसी ने मारा रेड

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR: भ्रष्टाचार, आर्म्स स्मगलिंग और आपराधिक मामले में सीबीआई ने पूरे देश के 119 ठिकानों पर छापा मारा है. सीबीआई ने बिहार में भी इन सभी मामलों को लेकर छापेमारी की है. हालांकि सीबीआई की छापेमारी में क्या-क्या चीजें बरामद हुई हैं फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है. 119 ठिकानों पर CBI ने मारा छापा सीबीआई की यह छापेमारी सुबह से ही शुरु हुई. एजेंसी ने देश में एक साथ कई ठिकानों पर छापा मारा. सीबीआई ने बिहार के कई ठिकानों पर छापा मारा है. सूबे में मोतिहारी, मुजफ्फपुर और भागलपुर में सीबीआई ने छापेमारी की है. NGO पर एजेंसी का छापा जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने मुजफ्फरपुर जिले के मझौलिया स्थित एक एनजीओ के ऑफिस पर छापेमारी की. बताया जा रहा है कि मोतिहारी में भी यह एनजीओ आश्रय गृह चलाता है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आश्रय गृह के अधिकारियों और कर्मियों से पूछताछ की है. मामला हुआ था दर्ज बता दें कि बालिका गृह मामले में भी इस एनजीओ के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था लेकिन अभी तक इससे अभी तक पूछताछ नहीं हुई  थी. मुजफ्फरपुर से सोनू की रिपोर्ट