ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: निगरानी के हत्थे चढ़े शिक्षा विभाग के दो घूसखोर कर्मचारी, 50 हजार रिश्वत लेते धराए Bihar Crime News: मामा-भांजे ने रची लूट की झूठी कहानी, बीमा के पैसे हड़पने के लिए खेला बड़ा खेल; जानकर हर कोई हैरान 50 हजार का इनामी अपराधी शशि मेहता गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस कर रही थी तलाश शादी में जा रही महिला का ऑटो में छूट गया गहनों से भरा थैला, इमानदार ऑटो चालक ने लौटाया, पुलिस ने भी निभाई जिम्मेदारी Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा Bihar News: हेलीकॉप्टर से बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा दूल्हा, बिहार की अनोखी शादी की हो रही खूब चर्चा PATNA: राजस्व सचिव जय सिंह ने भूमि सुधार से जुड़े 5 अभियानों की समीक्षा की, अपर समाहर्त्ताओं को दिये ये निर्देश Bihar News: बिहार में दो दिन में दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन से हड़कंप, DGP के निर्देश पर कार्रवाई Bihar News: बिहार में दो दिन में दो पुलिस अधिकारियों के खिलाफ एक्शन से हड़कंप, DGP के निर्देश पर कार्रवाई BIHAR: महनार पुलिस की लापरवाही आई सामने, मुख्य अभियंता हत्याकांड का आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार

चाचा ने नाबालिग भतीजी के साथ किया गंदा काम, आरोपी की भाभी ने दोनों को कमरे में किया था बंद

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sun, 07 Apr 2024 07:40:52 PM IST

चाचा ने नाबालिग भतीजी के साथ किया गंदा काम, आरोपी की भाभी ने दोनों को कमरे में किया था बंद

- फ़ोटो

BEGUSARAI : बेगूसराय में रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां रिश्ते में लगने वाले चाचा ने आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया। इस घटना में आरोपी की भाभी भी शामिल है। जिसने दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया था। देवर के साथ मिलकर भाभी ने नाबालिग भतीजी के साथ दुष्कर्म का प्लान बनाया था। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार कर लिया है जबकि इस घटना में शामिल आरोपी की भाभी पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 


घटना मटिहानी थाना क्षेत्र का है। जहां के रहने वाले देवर और भाभी ने मिलकर पूरा प्लान बनाया। भाभी ने किसी बहाने से पास में रहने वाली पड़ोसी की बेटी को घर में बुलाया और उसे जबरन एक कमरे में बंद कर दिया। जहां पहले से उसका देवर मौजूद था। जिसने बच्ची के साथ गंदा काम किया। बेटी को घर में ना पाकर उसकी मां उसे ढूंढने के लिए निकली। वह उस घर पर भी गयी, जहां उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ। लेकिन वहां मौजूद भाभी ने बताया कि उसकी बेटी आई तो थी लेकिन उसके गये काफी देर हो चुकी है। फिर मां वापस अपने घर लौट गयी। लेकिन जब वह फिर अपनी बेटी को खोजने निकली तो देखा कि उसी घर से उसकी बेटी निकल रही है और उस वक्त आरोपी मवेशी को चारा खिलाने के लिए निकल गया। 


बेटी को आरोपी मनीष ने धमकी दी थी कि यदि इस संबंध में किसी को बताया तो उसके पिता-भाई समेत पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। इस धमकी से वो काफी डर गयी। जिस कारण उसने इस घटना की जानकारी मां को नहीं दी। लेकिन जब लड़की की तबियत बिगड़ गयी तब उसने सारी जानकारी अपनी चाची को दी। जिसके बाद चाची ने लड़की के माता-पिता को इस घटना के बारे में बताया। जिसे सुनकर माता-पिता काफी सदमे में चले गये। उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। 


आनन-फानन में वे थाने पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी। मटिहानी थाने में आरोपी रुदल राय के बेटे मनीष के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। मनीष रिश्ते में पीड़िता का चाचा भी लगता है और वह पड़ोसी भी है। केस दर्ज होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया है। वही, पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। गिरफ्तारी से पहले आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी। हालांकि इस घटना में शामिल मनीष की भाभी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।