चाकू से हमला कर युवक को जान से मारने की कोशिश, बचाने गये परिजनों को भी किया घायल

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Apr 2023 04:34:49 PM IST

चाकू से हमला कर युवक को जान से मारने की कोशिश, बचाने गये परिजनों को भी किया घायल

- फ़ोटो

SARAN: सारण जिले के कोपा थाना अंतर्गत पतीला गांव में एक युवक को कुछ युवकों ने घेर लिया और मारपीट करने लगे। इस बात की सूचना मिलते ही परिजन युवक को बचाने के लिए पहुंचे जहां बदमाशों ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने से चार लोग घायल हो गये। आनन-फानन में चारों लोगों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


जहां गंभीर स्थिति को देखते अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। चाकू लगने से घायल हुए लोग कोपा थाना क्षेत्र के पतीला गांव के रहने वाले हैं। 


जिनकी पहचान जितेंद्र राम के 24 वर्षीय पुत्र कमलेश राम, रामदेव राम के 45 वर्षीय पुत्र जितेंद्र राम, प्रशांत राम के 19 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और शंकर राम के 36 वर्षीय पुत्र जयराम के रूप में हुई है। पीएमसीएच रेफर किए जाने वालों में कमलेश राम, जितेंद्र राम एवं जयराम शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।