1st Bihar Published by: PRABHAT SHANKAR Updated Tue, 03 May 2022 07:25:00 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR- शॉर्ट सर्किट से एक कार में आग लग गयी और वह धू-धू कर जलने लगी। इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। आनन फानन में मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कार में लगी आग को बुझाया।
घटना मुजफ्फरपुर के गायघाट थानाक्षेत्र की है जहां मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच-57 के गायघाट चौक पर एक मारुति कार में शाॅट सर्किट से आग लग गयी और कार धू-धू कर पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी।
हादसा तब हुआ जब दरभंगा से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही कार में अचानक आग लग गयी। आग लगने के बाद कार सवार तीन लोग किसी वहां से निकलकर जान बचाकर भागे।
देखते ही देखते कार में आग पूरी तरह से फैल गयी। पुलिस ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।