ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली टावर पर चढ़ा बुजुर्ग, हाईटेंशन तार पर लटकने के बाद खेत में गिरा, बाल-बाल बची जान Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar News: बिहार में शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क, शिवहर में SSB जवानों ने किया फ्लैग मार्च Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: चिराग पासवान ने जीजा अरुण भारती को सौंपी बिहार की कमान, दे दी यह बड़ी जिम्मेवारी Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: छठ महापर्व को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, बिहार के लिए चलेंगी 12 हजार स्पेशल ट्रेनें; सम्राट चौधरी ने जताया आभार Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा Bihar Politics: महागठबंधन में मुकेश सहनी ने किया उपमुख्यमंत्री पद पर दावा, बोले- तेजस्वी सीएम, मैं डिप्टी सीएम बनूंगा बिहार सरकार ने दिवाली की छुट्टी की तारीख बदली, अब इस दिन रहेगा सरकारी अवकाश

चलती ट्रेन में लूट के दौरान स्वर्ण कारोबारी की हत्या, बदमाशों ने ट्रैक किनारे फेंका शव

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 18 Feb 2023 02:40:36 PM IST

चलती ट्रेन में लूट के दौरान स्वर्ण कारोबारी की हत्या, बदमाशों ने ट्रैक किनारे फेंका शव

- फ़ोटो

AURANGABAD : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता है। जिस दिन कोई न कोई हत्या, छिनतई, लूट, गोलीबारी की खबर निकल कर न आती हो। इसके रोकथाम को लेकर पुलिस महकमे के तरफ से भी लगातार बैठक कर नई- नई रणनीति बनाई जा रही है।  लेकिन, हर दिन रणनीति को अमलीजामा पहनाने से पहले ही बदमाश अपने काले कारनामों को अंजाम दिए जा रहे हैं। 


दरअसल, औरंगाबाद जिले में बदमाशों ने चलती ट्रेन में लूट के दौरान एक स्वर्ण व्यवसायी की हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया। वारदात के बाद बदमाश चलती ट्रेन से उतरकर फरार हो गए। यह पूरा मामला जम्होर थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन और शंकरपुर रेलवे गुमटी के बीच में बदमाशों ने गुरुवार की रात करीब आठ बजे वारदात को अंजाम दिया।


बताया जा रहा है कि, जम्होर थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन और शंकरपुर रेलवे गुमटी के बीच में बदमाशों ने रात करीब आठ बजे वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने चलती ट्रेन में लूट के दौरान विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी कृष्णदेव कुमार वर्मा की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया। इस व्यवसायी का शव पूरी रात रेल लाइन के किनारे पड़ा रहा। ऐसा कहा जा रहा है कि बदमाशों ने चलती ट्रेन में लूट के दौरान विरोध करने पर स्वर्ण व्यवसायी कृष्णदेव कुमार वर्मा की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया। 


वहीं, इससे पहले जम्होर और जीआरपी थाना बारुण एक दूसरे क्षेत्र का मामला बताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने से कतराते रहे। बाद में जम्होर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा। इस मामले में व्यवसायी के बड़े भाई सूर्यदेव प्रसाद वर्मा ने जम्होर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है।


इधर, इस मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन मिला है। तहकीकात की जा रही है। हत्या का मामला है या ट्रेन से गिरने के कारण मौत हुई है, सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। इससे पहले सूर्यदेव ने पुलिस को बताया कि उनके छोटे भाई आगरा कैंट एक्सप्रेस से हावड़ा से डेहरी आ रहे थे। साथ में सोने के कुछ जेवरात थे। उन्होंने बताया कि, उन्हें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक  ट्रेन में सफर के दौरान बदमाशों ने उनके छोटे भाई से सोना लूटपाट के दौरान चलती ट्रेन से बाहर फेंक दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। घटनास्थल पर ट्रेन की रफ्तार कम होने के कारण बदमाश आसानी से उतरकर फरार हो गए।