ब्रेकिंग न्यूज़

दिनारा में जय कुमार सिंह के समर्थन में पहुंचे अरविंद अकेला कल्लू और अनुपमा यादव, रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ गयाजी में चुनावी सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार का मंच धंसा, सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते बचाया बाप के साथ पार्टी करने आए शख्स ने बेटी की इज्जत लूट ली, आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के घर पर कर दी चढ़ाई बेलागंज में इकरा हसन की चुनावी सभा: राजद प्रत्याशी डॉ. विश्वनाथ के लिए मांगा वोट, तेजस्वी यादव भी रहे मौजूद Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित Advani Birthday: पीएम मोदी ने भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी से की मुलाकात, जन्मदिन की दी शुभकामनाएं; कहा- उनका जीवन राष्ट्रसेवा के लिए समर्पित वजीरगंज में बसपा के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, जनसैलाब को देख गदगद हो गये चिंटू भैया, बोले..बदलाव निश्चित Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप Bihar Election 2025: चुनावी सभा में पवन सिंह के नहीं पहुंचने पर बवाल, नाराज समर्थकों ने तोड़ी कुर्सियां; विपक्ष पर साजिश का आरोप विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला का उद्घाटन कल, देश-विदेश से सैलानियों का आना शुरू

चंद्रशेखर और केके पाठक विवाद पर बोलीं राबड़ी, सब ठीक है..कोई गड़बड़ नहीं है

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Jul 2023 02:55:34 PM IST

चंद्रशेखर और केके पाठक विवाद पर बोलीं राबड़ी, सब ठीक है..कोई गड़बड़ नहीं है

- फ़ोटो

PATNA: बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के.पाठक के विवाद पर बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बड़ा बयान दिया है। राबड़ी देवी ने कहा है कि इससे महागठबंधन की सरकार पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। बीजेपी और मीडिया के लोगों ने इसे खबर बना डाला है। शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सरकार के खिलाफ नहीं जा सकते हैं। इस मामले का किसी तरह का असर सरकार पर नहीं पड़ेगा। 


पटना में पत्रकारों ने राबड़ी देवी से पूछा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर नाराज चल रहे हैं इस पर क्या कहेंगी। मीडिया के इस सवाल का जवाब देते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि चंद्रशेखर सरकार के खिलाफ नहीं जा सकते हैं। पार्टी थोड़े नाराज है..सरकार थोड़े नाराज हैं..मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थोड़े नाराज है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बैठक किये हैं सब ठीक है कोई गड़बड़ नहीं है। 


बता दें कि शिक्षा विभाग में मंत्री और अधिकारी के बीच विवाद को लेकर सरकार की हुई फजीहत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक्शन में आए जिसके बाद सीएम आवास में आपात बैठक बुलाई गयी। बैठक में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक मौजूद रहे।


दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने शिक्षा विभाग के अपर सचिव के कामकाज पर सवाल उठाते हुए पीत पत्र लिखा था। इस पीत पत्र में आरोप लगाया गया था कि बिना मंत्री से बातचीत किए विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक फैसले ले रहे हैं, जिससे सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं। विभाग की तरफ से मंत्री के पीत पत्र का जवाब देते हुए केके पाठक ने चंद्रशेखर के आप्त सचिव पर ही सवाल उठा दिया और शिक्षा विभाग में उनकी एंट्री पर रोक लगा दिया। इस विवाद ने सियासी रूप ले लिया है और सरकार की खूब फजीहत हो रही है।


शिक्षा मंत्री और विभागीय सचिव के बीच छिड़े संग्राम को लेकर सरकार की हुई फजीहत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम आवास में आपात बैठक बुलाई। सीएम आवास एक अणे मार्ग पर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और अपर मुख्य सचिव के के पाठक को बुलाया गया। इस बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और मंत्री बीजेंद्र प्रसाद यादव भी मौजूद रहे।


बैठक में चंद्रशेखर और केके पाठक के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश की गई। हालांकि बैठक के बाद मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि शिक्षा विभाग के डेवलपमेंट को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने गए थे। केके पाठक मुख्यमंत्री आवास से मौजूद थे या नहीं इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। पीत पत्र विवाद पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे अभी इसकी समीक्षा कर रहे हैं।