पागल और लफंगा हैं तेजप्रताप यादव, चंद्रिका राय ने कहा- ड्रग्स लेकर रहते हैं

1st Bihar Published by: Updated Sat, 21 Mar 2020 05:38:14 PM IST

पागल और लफंगा हैं तेजप्रताप यादव, चंद्रिका राय ने कहा- ड्रग्स लेकर रहते हैं

- फ़ोटो

PATNA : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की ओर से मर्डर की साजिश रचने जैसे गंभीर आरोप लगने के बाद उनके ससुर चंद्रिका राय ने पलटवार किया है. चंद्रिका राय ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तेजप्रताप यादव को लेकर बहुत कुछ कह दिया है. यहां तक कि उन्होंने तेजप्रताप को पागल और लफंगा करार दे दिया है. 

देखिये Exclusive Video :


लालू परिवार को कौन धमकी दे सकता है
मर्डर की साजिश रचे जाने के गंभीर आरोप को लेकर तेजप्रताप के ससुर चंद्रिका राय ने कहा किमानसिक रूप से सरक गए हैं. आज मुझे इस बात की भी जानकारी नहीं थी कि कोर्ट में आज डेट है. कोरोना की वजह से कोर्ट वगैरह खाली चल रहा है. मानसिक रूप से असंतुलित व्यक्ति को ये भी नहीं मालूम है कि इस मामले में गवाह राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती, लालू प्रसाद यादव और तेजप्रताप यादव हैं. उन्होंने सवाल किया कि भला ऐसे लोगों को कौन धमकी दे सकता है. 


लफंगे को लोगों ने बाजार में छोड़ रखा है
चंद्रिका राय ने आगे कहा कि ऐसा कहना तो नहीं चाहिए लेकिन मुझे लगता है कि तेजप्रताप किसी विशेष रूप से ड्रग्स पर रहते हैं. डॉ धर्मेंद्र को धमकी जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनको कोई धमकी क्यों देगा. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप के आरोप पर मैं उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करूंगा. ऐसे-ऐसे लफंगों को लोगों ने बाजार में छोड़ रखा है. मुझे समझ में नहीं आ रहा है की किस संदर्भ में ये आरोप लगाए जा रहे हैं.