ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन

छपरा हिंसा मामला : रोहिणी के साथ घूम रहे राबड़ी देवी का बॉडीगार्ड सस्पेंड, कल ही राबड़ी आवास पहुंची थी SIT की टीम

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 24 May 2024 07:56:03 AM IST

छपरा हिंसा मामला : रोहिणी के साथ घूम रहे राबड़ी देवी का बॉडीगार्ड सस्पेंड, कल ही राबड़ी आवास पहुंची थी SIT की टीम

- फ़ोटो

PATNA : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात पटना ज़िला बल के सिपाही जितेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। वह राबड़ी देवी के साथ बॉडीगार्ड के रुप में तैनात था।इनके ऊपर यह आरोप तय हुआ है कि यह अनाधिकृत रुप से सारण लोकसभा क्षेत्र की राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे। 


दरअसल, सिपाही जितेंद्र सिंह को अनाधिकृत रुप से सारण लोकसभा क्षेत्र की राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के साथ जाने के लिए सारण के पुलिस अधीक्षक से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। इसको लेकर पटना जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी किया है। इसके साथ ही राजद कार्यकर्ता की हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सारण एसपी ने एसआईटी गठित कर दी है। 


मालूम हो कि, छपरा गोलीकांड केस में लालू परिवार घिरता नजर आ रहा है। गुरुवार को बिहार की विशेष टीम राबड़ी आवास पहुंची थी। आरोप लगा था कि मतदान के दौरान रोहिणी आचार्य पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के बॉडीगार्ड के साथ घूम रही थीं। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी इस मामले की जांच की अपील की थी। इसके बाद विशेष टीम लालू आवास पहुंची थी वहां उसने पूरे मामले की जांच की। इसके बाद वहां उपस्थित बॉडीगार्ड और पुलिसकर्मियों से पूरे मामले में पूछताछ की गई। उसके बाद रोहिणी आचार्य के साथ घूमने वाला राबड़ी देवी का अंगरक्षक जितेंद्र सिंह (5811) को सस्पेंड कर दिया गया। 


जानकारी हो कि, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया था कि लालू यादव और राबड़ी देवी की सिक्योरिटी में तैनात बॉडीगार्ड को लेकर रोहिणी आचार्य छपरा में घूम रही थीं। इस आरोप की सारण एसपी ने जांच कराई। इसके लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है। मामले की जांच के लिए गुरुवार को एक टीम राबड़ी आवास भी पहुंची थी। जांच में पाया गया कि राबड़ी की सिक्योरिटी में तैनात जितेंद्र सिंह छपरा में वोटिंग के लिए रोहिणी के साथ मौजूद थे। इसके बाद पटना एसएसपी ने जितेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया।


इधर, छपरा सदर अंचल के अंचलाधिकारी द्वारा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खास भोला यादव के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया गया है। भोला यादव पर आरोप है कि वह सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के मतदाता नहीं है, जिस कारण विगत 18 मई की संध्या के बाद उनको इस क्षेत्र से बाहर चले जाना चाहिए था, लेकिन वह चुनाव के दिन भी राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य के साथ घूमते नजर आए हैं।