1st Bihar Published by: Updated Fri, 25 Jun 2021 01:39:49 PM IST
- फ़ोटो
CHAPRA: बिहार में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला छपरा का है जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक ईंट भट्ठा मालिक को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल 70 वर्षीय रामानंद राय को इलाज के लिए परसा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां स्थिति बिगड़ता देख डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की गयी। ईंट भट्ठा संचालक रामानंद राय परसा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के रहने वाले हैं। दरियापुर थाना क्षेत्र के खजौली गांव में उनका चिमनी स्थित है। चिमनी पर जाने के दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। फिलहाल पटना में उनका इलाज जारी है।