छपरा में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत, जहरीली शराब से मौत की आशंका

1st Bihar Published by: Updated Sat, 27 Aug 2022 01:33:56 PM IST

छपरा में एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत, जहरीली शराब से मौत की आशंका

- फ़ोटो

CHAPRA: छपरा के मरहौरा थाना क्षेत्र के हसनपुर खुरौनी गांव में एक व्यक्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। जहरीली शराब से मौत की आशंका जतायी जा रही है। हालांकि इस बात की अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। 


मिली जानकारी के अनुसार मृतक बाहर से शराब पीकर आया था जिसके बाद आंखों से रोशनी कम हो गयी और सीने में जलन होने के बाद परिजन उसे लेकर पीएमसीएच पहुंचे जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत के शव को वापस छपरा ले जाया गया।


जहां परिजनों ने शव का दाह संस्कार किया। मृतक की पहचान 42 वर्षीय सुधीश राय के रूप में हुई है। इस मामले पर पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।