ब्रेकिंग न्यूज़

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, बाबा केदार के कपाट खोलने को लेकर उत्साह; जानें.. कैसे करें घर बैठे दर्शन शिवहर में शादी की खुशियां पलभर में मातम में बदली, गैस सिलेंडर ब्लास्ट से पंडाल समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख Bihar: शादी में नर्तकियों के बीच हर्ष फायरिंग करना पड़ गया महंगा, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने युवक को दबोचा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने किया एलान, हमारी आगे की लड़ाई ‘गिनती के बाद हिस्सेदारी’ की जाकिर बन गया जगदीश: 8 मुसलमानों ने हिन्दू धर्म को अपनाया, हवन और वैदिक मंत्रोच्चारण से हुआ शुद्धिकरण HAJIPUR: जननायक एक्सप्रेस से 8 किलो अफीम बरामद, महिला समेत दो तस्कर गिरफ्तार ISM में वेदांता इंटरनेशनल और ICICI बैंक के कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव 2025 का आयोजन, कई छात्र-छात्राओं का हुआ चयन Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी

छपरा में जहरीली शराब से अबतक 75 की हुई मौत, अभी भी बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 17 Dec 2022 06:58:04 PM IST

छपरा में जहरीली शराब से अबतक 75 की हुई मौत, अभी भी बढ़ रहा मौत का आंकड़ा

- फ़ोटो

CHAPRA: छपरा में जहरीली शराब से मौत का आंकड़ा अभी भी बढ़ रहा हैं। जहरीली शराब पीने से अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अब भी दर्जनों लोग जिन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं। मंगलवार से शुरू हुआ मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मृतकों के परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। एक साथ इतने लोगों की मौत को लेकर बिहार का सियासी पारा भी चरम पर है। सुबह तक मौत का आंकड़ा 73 था शाम होते होते दो और लोगों की मौत हो गयी। अब कुल मृतकों की संख्या 75 हो गयी है। जिन दो लोगों की मौत जहरीली शराब के पीने से हुई है वे गोपालगंज के रहने वाले है। छपरा में अपने रिलेटिव के यहां आए हुए थे। 


वहीं सीवान और बेगूसराय से भी जहरीली शराब से मौत की खबरें आ रही है। सीवान में 5 और बेगूसराय में 2 लोगों की मौत जहरीली शराब से हो गयी है। वहीं सारण जहरीली शराबकांड मामले में कई पुलिस पदाधिकारियों पर गाज गिरी है। इसुआपुर थाने के एसएचओ, इंस्पेक्टर, चौकीदार और दफादार निलंबित कर दिया गया है। एसपी सारण संतोष कुमार ने निलंबन की कार्रवाई की है। 


मशरख थाने के चौकीदार को भी सस्पेंड किया गया है। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या अब 75 हो गयी है। जिनके नाम इस प्रकार हैं। 


1. अजय गिरि, पिता सूरज गिरि, बहरौली मशरक

2. चंदेश्वर साह, पिता भिखार साह, बहरौली मशरक

3. जगलाल साह, पता भरत साह, बहरौली मशरक

4. अनिल ठाकुर, पिता परमा ठाकुर, बहरौली मशरक

5. सीताराम राय, पिता सिपाही राय, बहरौली मशरक

6. एकराकुल हक, पिता मकसूद अंसारी, बहरौली मशरक

7. दूधनाथ तिवारी, पिता- महावीर तिवारी, बहरौली मशरक

8. शैलेन्द्र राय, पिता दीनानाथ राय, बहरौली मशरक

9. हरेंद्र राम, पिता गणेश राम, मशरक तख्त

10. भरत साह, पिता गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरक



11. मोहम्मद नसीर, पिता शमशुद्दीन मियां, तख्त मशरक

12. रामजी साह, पिता गोपाल साह, शास्त्री टोला, मशरक

13. भरत राम, पिता मोहर राम, मशरक तख्त

14. कुणाल सिंह, पिता जद्दु सिंह, यदु मोड़, मशरक

15. मनोज कुमार, पिता लालबहादुर राम, दुरगौली, मशरक

16. गोविंदा राय, पिता घिनावन राय, पचखण्डा, मशरक

17. रमेश राम, पिता कन्हैया राम, बेन छपरा, मशरक

18. ललन राम, पिता करीमन राम, शियरभुक्का, मशरक

19. जयदेव सिंह, पिता बिन्दा सिंह, बेन छपरा मशरक

20. सूरज साह पिता मथुरा साह बहरौली, मशरक



21. रूपेश साह पिता मिश्री साह बहरौली, मशरक

22. जेपी सिंह गोपालबारी, मशरक

23. विश्वकर्मा पटेल गोपालबारी, मशरक 

24. संजय कुमार सिंह, पिता वकील सिंह, डोयला, इसुआपुर 

25. अमित रंजन उर्फ रूनू पिता द्विजेन्द्र सिन्हा, डोयला इसुआपुर

26. बिचेन्द्र राय, पिता नरसिंह राय, डोयला, इसुआपुर

27. प्रेमचंद पिता मुन्नीलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर 

28. दिनेश ठाकुर, पिता अशर्फी ठाकुर महुली इसुआपुर

29. उपेन्द्र राम, पिता- अक्षलाल राम, अमनौर

30- उमेश राय, पिता- शिवपूजन राय, अमनौर



31- सलाउद्दीन मियां, पिता वकील मियां, अमनौर

32- विक्की महतो, पिता- सुरेश महतो, मढौरा

33- बिक्रम राज, खरौनी मढौरा

34-छोटे साह, खरौनी, मढौरा

35- रमेश महतो- लालापुर, मढौरा

36-रंगीला महतो, लालापुर, मढौरा

37- सुरेंद्र सिंह- हुस्सेपुर, अमनौर

38- दशरथ महतो- महुली. इसुआपुर

39- विक्की महतो- चहपुरा, इसुआपुर

40- श्रीभगवान सिंह-डीह छपिय, तरैया



41- तारक नाथ शर्मा-टोले छपिया, तरैया 

42- नथुनी राम- बिन टोलिया छपिया, तरैया

43- वीरेंद्र राम-बिन टोलिया छपिया तरैया

44- जयलाल राय - हुस्सेपुर

45- मुकेश राम- मनी सिरिसिया

46- योगेंद्र कुंवर-मशरक

47- दूधनाथ सिंह कुशवाहा-मशरक 

48- मनोज सिंह कुशवाहा-मशरक

49- मुन्ना आलम-मशरक

50- सिपाही राय-मशरक 



51- मुकेश कुमार-मशरक

52- विनोद शर्मा-अमनौर

53- मिथलेश राय- इसुआपुर

54- राकेश सिंह- इसुआपुर 

55- हरिकिशोर राय- इसुआपुर

56- बलि सिंह- इसुआपुर

57- अभय कुमार गिरी-इसुआपुर

58-मंजू देवी- इसुआपुर

59- पिंटू राय-दरियापुर

60- मुकेश शर्मा -मशरक



61- चन्द्रमा राम- मशरक

62- दिनेश ठाकुर-मशरक 

63- सरेन साह मशरक

64- जतन साह-मशरक

65- हरेराम सिंह-मशरक

66- मोहन प्रसाद यादव-मशरक

67- कन्हैया सिंह-मशरक

68- बृजेश कुमार राय-मशरक

69- चमचम साह-मशरक

70- कमलेश साह-मशरक



71-प्रेम तिवारी -मशरक

72.दामोदर राय परसा

73.मंटू राय परसा

74. शिवदयाल राउत- कतालपुर- गोपालगंज

75. गौरी देवी कतालपुर-गोपालगंज