ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत

छपरा में रफ्तार का कहर जारी, सड़क हादसे में 3 की मौत, गुस्साएं लोगों ने ई-रिक्शा को किया आग के हवाले

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 05 Dec 2023 06:18:44 PM IST

छपरा में रफ्तार का कहर जारी, सड़क हादसे में 3 की मौत, गुस्साएं लोगों ने ई-रिक्शा को किया आग के हवाले

- फ़ोटो

CHAPRA: छपरा में रफ्तार का कहर जारी है। रफ्तार ने तीन लोगों की जान ले ली। पहली घटना अमनौर-भेल्दी मुख्य मार्ग की है जहां अनियंत्रित ई-रिक्शा  की ठोकर से चार साल की बच्ची की मौत हो गयी है। घटना से गुस्साएं लोगों ने ई-रिक्शा को आग के हवाले कर दिया और जमकर हंगामा मचाया। वही दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के रौजा पोखरा की है जहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार मां और दुधमुंहे बेटे की मौत हो गयी। घटना से गुस्साएं लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया और घंटों हंगामा मचाया। 


पहली घटना अमनौर -भेल्दी मुख्य मार्ग एसएच -104  के बीच बांदे गाँव के पास मंगलवार को एक नियंत्रित टोटो के ठोकर से एक चार वर्षीय लड़की की मौत हो गई। बच्ची की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने टोटो को सड़क के बीच रखकर आग के हवाले कर दिया। जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा। मृत बच्ची बांदे गांव के ताहिर हुसैन के छोटी पुत्री नाजिया खातून बताई जाती है। ये तीन बहनों में सबसे छोटी थी। पुत्री की मौत के वियोग में मां रजिया खातून और पिता तड़प-तड़प कर रोने लगी। बेटी की मौत से दोनों काफी सदमें में हैं। 


घटना के बारे में बताया जाता है कि नाजिया के पिता वाहन रिपेरिंग का काम करते है। पिता से पैसा लेकर पास के दुकान से बिस्किट खरीदकर बेटी लौट रही थी। भेल्दी की तरफ से तेज गति में आ रही ई-रिक्शा ने बच्ची को कुचल दिया। जिससे बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन फानन में सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 


बेटी की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों को रोता देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने ई-रिक्शा को आग के हवाले कर दिया और सड़क पर प्रदर्शन और हंगामा करने लगे। जिससे अमनौर भेल्दी मुख्य मार्ग पर आवागमन घंटों बाधित रहा। ग्रामीण पीड़ित परिजनों को मुआवजा की मांग कर रहे थे। 


इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। जनप्रतिनिधियों ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और यातायात बहाल कराया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्मार्टम के लिए छपरा भेजा वही ई-रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर थाने लेकर पहुंची। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। 


वही दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के रौजा पोखरा के पास एनएच-19 पर ट्रक की चपेट में आने से मां और उसके दुधमुंहे बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतका की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी सोनू शर्मा की 22 वर्षीय पत्नी प्रीति देवी के रूप में हुई है जो अपने देवर मोनू शर्मा के साथ बाइक पर अपने आठ माह के पुत्र को डॉक्टर से दिखाने के लिए छपरा आ रही थी लेकिन रौजा पोखरा के समीप उनकी बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। 


ट्रक के नीचे दबने से  प्रीति की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका दुधमुंहा पुत्र बुरी तरह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए पटना भेजा गया लेकिन रास्ते मे ही उसकी भी मौत हो गई जबकि मृतका के देवर घायल हो गये जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से गुस्साये लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा।