Bihar News: सरकारी कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग अब कार्य के अनुसार, लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, नए नियम जारी Bihar border alert: भारत-पाक तनाव के बीच बिहार में हाई अलर्ट, सीमांचल में कल सीएम नीतीश की अहम बैठक S-400: भारत के कई शहरों को बर्बादी से बचाने वाला 'सुदर्शन', कभी USA को ठेंगा दिखाते हुए भारत ने 'सच्चे मित्र' से था खरीदा भारतीय नौ सेना का कराची पर जोरदार हमला...पाकिस्तान के 16 शहरों पर भारी बमबारी भारत का पाकिस्तान के लाहौर पर बड़ा हमला...पाकिस्तानी एयर डिफेंस हुआ तबाह भारत ने पाकिस्तान के तीन फाइटर जेट गिराये, दो JF-17 और एक F-16... पाकिस्तान एयरफोर्स का AWACS विमान भी ध्वस्त मुंडेश्वरी कॉलेज फॉर टीचर एजुकेशन में सेमिनार, डॉ. मोहम्मद शरीफ ने दी विस्तृत जानकारी समस्तीपुर में बोले मुकेश सहनी..बिहार पुलिस जनता की रक्षक नहीं भक्षक बन चुकी है नीतीश के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत, 11 मई से जन सुराज पार्टी चलाएगा यह मुहिम BIHAR: जमुई में पाकिस्तानी समर्थक गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखना पड़ गया महंगा
1st Bihar Published by: Updated Sun, 19 Sep 2021 07:52:19 PM IST
- फ़ोटो
PUNJAB: चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे। कांग्रेस आलाकमान ने विधायकों की सर्वसम्मति से यह फैसला लिया। चरणजीत सिंह चन्नी कल यानी सोमवार की सुबह 11 बजे पंजाब के सीएम पद की शपथ लेंगे। चरणजीत सिंह चन्नी 1966 में हुए राज्य के पुनर्गठन के बाद से पहले दलित सीएम होंगे। इधर खबर मिल रही है कि सुखजिंदर रंधावा और ब्रह्म मोहिंद्रा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा।
गौरतलब है कि सुखजिंदर सिंह रंधावा, सुनील जाखड़ और अंबिका सोनी जैसे नेताओं के नाम सीएम की रेस में चल रहे थे लेकिन चरणजीत सिंह चन्नी की दूर-दूर तक चर्चा नहीं थी। ऐसे में उनको सीएम बनाया जाना कांग्रेस की ओर से सरप्राइज माना जा रहा है। वे अब कैप्टन अमरिंदर सिंह की जगह राज्य का नेतृत्व करेंगे।
पंजाब के कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने ट्वीट कर चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम चुने जाने की जानकारी दी है। हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'चरणजीत सिंह चन्नी को कांग्रेस की विधायक दल की मीटिंग में एकमत से सीएम बनाए जाने का फैसला लिया गया है।
चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाए जाने का फैसला होने के बाद इस पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि वे पार्टी हाईकमान के फैसले को लेकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी विधायकों का आभारी हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया। चन्नी मेरे भाई हैं।
बता दें कि रामदासिया सिख समुदाय से आने वाले चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब की चमकौर साहिब विधानसभा से विधायक हैं। कैप्टन की कैबिनेट में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री रहे चन्नी का नाम विधायकों और पर्यवेक्षकों की दिन भर चली बैठक में तय किया गया। चमकौर से तीसरी बार विधायक रहे चन्नी 2015-2016 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे हैं।
चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब का सीएम बनाए जाने के फैसले पर कांग्रेस की पूर्व सांसद रंजीत रंजन ने ट्वीट करते हुए कहा कि "कांग्रेस नेतृत्व ने पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बना, बहुत ही सुलझा हुआ, साहसिक निर्णय किया है। देश की 20% आबादी दलितों की है, एक भी CM दलित समुदाय से नहीं हैं। 17 राज्यों में बीजेपी और उनके सहयोगियों की सरकार है एक दलित CM नहीं। कांग्रेस के हाथ,सच्चा समाजिक न्याय।"