Diwali 2025: दिवाली पर मिठास के साथ जहर? जानिए किन मिठाइयों में होती है सबसे ज्यादा मिलावट Bihar Election 2025: "न पार्टी, न सिंबल..." फिर भी सिल गया कुर्ता और पक गई सियासी मिठाई, ‘छोटे सरकार’ के नामांकन की तैयारी पूरी पाकिस्तानी PM के सामने ट्रंप ने कर दी Narendra Modi की तारीफ, कहा "भारत महान देश, मेरे अच्छे दोस्त मोदी का काम शानदार.." रणजी ट्रॉफी में बिहार की ओर से धमाल मचाते नजर आएंगे Vaibhav Suryavanshi, मिली यह विशेष जिम्मेदारी Upcoming Releases: दिवाली वीक में फिल्मी तड़का, ओटीटी और सिनेमा घरों में होगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट, जाने कब और कौन सी मूवी होगी रिलीज Bihar Election 2025: BJP के चाणक्य खुद उतरेंगे मैदान में, आखिर तीन दिनों तक क्यों करेंगे कैंप; अंदरखाने यह चर्चा तेज Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव फिर राघोपुर से आजमाएंगे किस्मत, इस दिन करेंगे नामांकन; महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा आज? Parlour Stroke Syndrome: सुंदरता की चाह में स्वास्थ्य से न हो समझौता Bihar Election 2025: RJD नेता ने इशारों ही इशारों में दिया अलग राह तलाशने के संकेत, कांग्रेस ने कहा - आंखों में पानी लेकर बुझाएं आग Bihar Weather: मानसून के जाते ही बिहार में ठंड की जोरदार एंट्री, इस बार टूटेगा कई दशकों का रिकॉर्ड
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 14 Nov 2023 06:55:01 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : जैसे -जैसे छठ पूजा का समय नजदीक आ रहा है, वैसे - वैसे इसको लेकर छठ घाट को भी दुरुस्त करने की तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में छठ पूजा के लिए पटना में गंगा घाटों को दुरुस्त करने का काम तेजी किया जा रहा है। इसको लेकर सशक्त स्थायी समिति के सदस्यों ने गंगा घाटों का निरीक्षण किया। नासरीगंज से कंगनघाट तक स्टीमर से गए। कलेक्ट्रेट, महेंद्रूघाट और दीघा घाट पर तैयारी पर संतोष जताया। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घाटों पर समुचित व्यवस्था करें ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
वहीं, मेयर और पार्षदों ने नासरीगंज, शिवा घाट, पाटलीपुल घाट, जेपी पूर्वी घाट, दीघा घाट, राजापुरपुल घाट, बांसघाट, कलेक्ट्रेट-महेंद्रू घाट, कालीघाट, एनआइटी घाट, गायघाट और कंगनघाट का निरीक्षण किया। इस दौरान ने उन्होंने कहा कि- सभी घाटों की बैरिकेडिंग के बाद जलस्तर को एक बार फिर से नाप लिया जाए। बैरिकेडिंग मजबूत हो। चेंजिंग रूम हर घाट तक बेहतर स्थिति में रखा जाए। घाटों की सफाई बेहतर तरीका से करायी जाए।
इसके साथ ही शाम व सुबह के अर्घ्य के वक्त सभी सिटी व ग्रामीण एसपी के अलावा डीएसपी रैंक के अफसरों को ऑन रोड रहने को कहा गया है। स्थानीय थानों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिये गये हैं। एसएसपी राजीव मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को छठव्रतियों की हरसंभव मदद के निर्देश दिये हैं। कहा कि घाटों पर ज्यादा संख्या में महिला छठव्रती रहती हैं। इसे ध्यान में रखते हुये वहां महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है ताकि परेशानी होने पर वे उनसे संपर्क कर सकें।
उधर, जिलाधिकारी ने कहा कि छठव्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए डेडिकेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान होगा। संपर्क पथ सुगम एवं अवरोधमुक्त रहेगा। घाटों की बैरिकेडिंग होगी तथा उसके ऊपर जाली भी लगाई जाएगी। सभी घाटों पर प्रकाश की व्यवस्था रहेगी। यात्री शेड की भी बेहतर व्यवस्था होगी। मार्गों, घाटों एवं रिवरफ्रंट पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। बड़े घाटों पर ड्रोन से गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। सभी घाटों पर वाच टावर एवं नियत्रंण कक्ष की स्थापना की जा रही है। मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल प्रत्येक घाट पर रहेंगे। एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ के साथ-साथ रिवर पेट्रोलिंग भी सक्रिय रहेगी। घाटों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे, ताकि अनहोनी नहीं हो।