Bihar News: बिहार के इन शहरों में होगा सैटेलाइट टाउनशिप का निर्माण, नियमों की अधिसूचना जारी.. Bihar News: SIR पर सियासी घमासान! तेजस्वी को नोटिस भेजेंगे विजय सिन्हा, कहा- पहले खेल के मैदान से भागे थे अब राजनीति से भागेंगे Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 19 Jul 2023 03:45:06 PM IST
- फ़ोटो
SAMASTIPUR: बिहार में शिक्षा का स्तर काफी गिर गया है। कभी स्कूल में बच्चों से सिर के बाल से जू निकलवाया जाता है तो कभी पैर दबवाया जाता है। शिक्षक और शिक्षिकाओं के इस रवैय्ये को सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है। जो खूब वायरल भी हो रहा है। सहरसा में जहां स्कूली बच्चों से जू निकवाया गया और इस दौरान शिक्षक क्लास में रील्स देखते मिले। वही समस्तीपुर में महिला टीचर स्कूल की छात्राओं से पैर दबवाती नजर आई। दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग भी हैरान हैं।
बिहार के समस्तीपुर में महिला टीचर ने स्कूल की छात्राओं से पैर दबवाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। जहां जिले के सरायरंजन प्रखंड स्थित बथुआ बरैया टोल प्राथमिक विद्यालय का यह मामला है। महिला टीचर द्वारा पैर दवबाने का वीडियो वायरल होने के बाद जब इस बात की जानकारी छात्राओं के परिजनों को हुई। तब वे भी इस वीडियो को देखकर दंग रह गये और मामले की शिकायत स्कूल की टीचर से की।
22 सेकंड के वायरल इस वीडियो में एक महिला टीचर क्लास में बिस्तर लगाकर लेटी हुई दिख रही है और पास में कुर्सी पर दूसरी शिक्षिका बैठी हुई है। इस दौरान 3 बच्चियां बिस्तर पर लेती महिला टीचर का पैर दबा रही है। वीडियो में दिख रही शिक्षिका स्कूल की टीचर सुनीला देवी है। सुनीला से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि उस दिन मेरी तबीयत खराब हो गई थी। उसके बाद क्या कुछ हुआ पता नहीं चला।
वीडियो वारयल होने के बाद आरोपी शिक्षिका सुनिला ने बताया कि चक्कर आ गया था। जिसके बाद मेरे साथ क्या हुआ क्या नहीं मुझे कुछ पता नहीं है। शायद उसके बाद मैडम लोग मुझे सुलाई होगी और रसोईया लोग हमारी सेवा की। उसी समय बच्चे लोग भी रहे होंगे। महिला टीचर कुछ बच्चियों से पैर दवबा रही है। चक्कर आया उसके बाद हम कुछ नहीं जानते है।
वही वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल की ही दूसरी शिक्षिका ने सीमा नाम की एक छात्रा को फोन लगा दिया और कहा कि मान लो मेरी तबीयत खराब हो जाए और हम बोलेंगे पैर दबाने के लिए तो क्या पैर नहीं दबाओगी क्या ऐसा करने से तुम छोटी हो जाओगी? छात्रा की मां ने कहा कि हम बच्ची को पढ़ने के लिए भेजते है पैर दबवाने के लिए नहीं भेजते हैं। वो स्कूल में किसी टीचर का पैर नहीं दाबेगी।
जब मां ने विरोध किया तो देख लेने की धमकी भी दी। शिक्षिका छात्रा की मां से कहती है कि क्या आप लंदन से पढ़कर आई है? आपको छनक आता है तो हम बहुत दूर के पागल अपने हैं। आप देखिये क्या करते हैं कल इसकों स्कूल भेजिये। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले की जांच डीईओ कर रहे हैं। अब देखना यह होगा कि जांच में क्या कुछ निकलकर सामने आता है।