केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका : बॉयलर फटने से कई लोग झुलसे, अबतक चार लोगों की मौत

केमिकल फैक्ट्री में जोरदार धमाका : बॉयलर फटने से कई लोग झुलसे, अबतक चार लोगों की मौत

DESK : गुरुवार को एक केमिकल फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 6 लोग बुरी तरह से झुलस गए। हादसे में अबतक चार लोगों की मौत की खबर है। महाराष्ट्र के ठाणे में डोंबिवली स्थित केमिकल फैक्ट्री में हुए इस हादसे के बाद आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।


धमाका इतना जोरदार था कि लोगों ने उसकी आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनी। आसपास की इमारतों के शीशों में दरारें आ गईँ। विस्फोट में फैक्ट्री के आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।


जिला प्रशासन द्वारा राहत कार्य चलाया जा रहा है। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद फैक्ट्री में लगी आग आसपास के तीन अन्य फैक्ट्रियों में भी फैल गई है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिशें कर रही हैं।