ब्रेकिंग न्यूज़

काउंटिंग कराने वाले अधिकारियों को तेजस्वी ने दी चेतावनी, कहा..गड़बड़ी की तो मिलेगा करारा जवाब जमुई पुलिस कैंप में हादसा: पानी की टंकी गिरने से दो CRPF जवान घायल, अस्पताल में भर्ती पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह को मिली जमानत, आचार संहिता उल्लंघन मामले में बिक्रमगंज कोर्ट से मिली राहत साइबर थाने में केस दर्ज होने पर बोले सुनील सिंह, कहा..हमारी आवाज को कोई दबा नहीं सकता काउंटिंग से पहले तेजस्वी यादव ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद श्रेयसी सिंह को जान से मारने की मिली धमकी, साइबर DSP से भाजपा प्रत्याशी ने की शिकायत Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती Bihar Election 2025: 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी बिहार चुनाव की मतगणना, 4372 काउंटिंग टेबलों पर 5 करोड़ वोटों की गिनती दिल्ली ब्लास्ट अलर्ट के बीच बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में घुसा संदिग्ध युवक, फर्जी पुलिस आईडी के साथ गिरफ्तार जमुई में मतगणना की तैयारियाँ पूरी: डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग, सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम

रामविलास पासवान बोले-चिराग एक दिन बिहार का सीएम बनेंगे, देश का भी नेतृत्व करेंगे, मैंने 2005 में भूल की थी

1st Bihar Published by: Updated Sun, 02 Aug 2020 07:49:05 AM IST

रामविलास पासवान बोले-चिराग एक दिन बिहार का सीएम बनेंगे, देश का भी नेतृत्व करेंगे, मैंने 2005 में भूल की थी

- फ़ोटो

DESK : लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान अपने बेटे को बिहार का मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं. रामविलास पासवान ये भी कह रहे हैं कि चिराग पासवान एक दिन देश का नेतृत्व भी करेंगे. हालांकि ये अभी तत्काल संभव नहीं है लेकिन जल्द ही ये सब जरूर होगा.

चिराग का बिहार का मुख्यमंत्री बनना तय

एक टेलीविजन चैनल को दिये गये इंटरव्यू में रामविलास पासवान ने कहा कि वे अपने बेटे चिराग पासवान को बिहार का मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं. रामविलास पासवान ने कहा


“हां, मैं चाहता हूं कि चिराग पासवान बिहार के मुख्यमंत्री बनें. ये कब होगा और कैसे होगा ये फिलहाल नहीं कह सकता हूं. लेकिन दो साल में, पांच साल में या फिर उसके बाद के समय में ये जरूर होने जा रहा है.”


चिराग देश का नेतृत्व करेंगे

रामविलास पासवान ने कहा कि वे आज भविष्यवाणी कर रहे हैं कि चिराग पासवान देश का भी नेतृत्व करेंगे. हालांकि ये अभी नहीं होगा. अभी तो नरेंद्र मोदी जी देश का बेहतर नेतृत्व कर रहे हैं. लेकिन आने वाले 20-25 सालों में ये होने जा रहा है कि चिराग पासवान देश के शीर्ष नेताओं में से एक होंगे. 


मेरे पास मौका था लेकिन मुख्यमंत्री नहीं बना

रामविलास पासवान ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में उन्हें कई मौके मिले जब वे बिहार का मुख्यमंत्री बन सकते थे. लेकिन उन्होंने इन मौको को नकार दिया. वीपी सिंह जब देश के प्रधानमंत्री थे तब भी उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनने का ऑफर मिला लेकिन उन्होंने इसे नहीं स्वीकारा.

2005 में भूल हुई

रामविलास पासवान ने कहा कि उनसे 2005 में सियासी भूल हुई. 2005 के पहले विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा थी और उनके पास 29 विधायक थे. तब नीतीश कुमार उनके पास ऑफर लेकर आये थे कि साथ मिलकर सरकार बनायी जाये. लेकिन उन्होंने उसे ठुकरा दिया था.


रामविलास पासवान ने कहा कि 2005 में वे अपनी विचारधारा पर अड़े थे. वे चाहते थे कि बिहार का मुख्यमंत्री किसी मुसलमान को बनाया जाये. लेकिन न नीतीश कुमार ने उनकी बात मानी और ना ही लालू प्रसाद यादव ने. नतीजा ये हुआ कि उनकी पार्टी को तोड़ दिया गया और बाद में बिहार के विधानसभा को ही भंग कर दिया गया.