ब्रेकिंग न्यूज़

ROAD ACCIDENT : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप ROAD ACCIDENT : कोचिंग पढ़ कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने रखी यह मांग Road Accident: रील बनाते वक्त हुआ सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल IAS Officer : जानिए कौन है डिप्टी सीएम की बेटी के साथ शादी रचाने जा रहे IAS ऑफिसर,पहली बार में ही मिल गई थी सफलता BCCI Pension Scheme: क्रिकेटर को संन्यास के बाद BCCI कितनी देती है पेंशन? जानिए... पूरी डिटेल Bihar land mutation online : “बिहार में जमीन म्यूटेशन का नया सिस्टम लॉन्च, अधिग्रहण के साथ ही होगा दाखिल-खारिज” Bihar Crime News: दूध लाने जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मां को फोन पर कहा- “मम्मी मुझे गोली लगी है” Patna School Tragedy: : पटना सरकारी स्कूल कांड: पांचवी की छात्रा आग से झुलसी, लोगों ने पुलिस पर बरसाए थप्पड़ और लाठियां Patna Metro: पटना मेट्रो का नया लुक हुआ वायरल, मधुबनी पेंटिंग से सजी बोगियां Bihar Crime News: प्रेमिका को गोली मार प्रेमी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट ने खोले राज

चिराग ने भी रद्द किया दही चूड़ा भोज, बक्सर पहुंचकर नीतीश सरकार पर बरसे

1st Bihar Published by: Updated Fri, 13 Jan 2023 01:36:10 PM IST

चिराग ने भी रद्द किया दही चूड़ा भोज, बक्सर पहुंचकर नीतीश सरकार पर बरसे

- फ़ोटो

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर अपनी शोक संवेदना जताई है। चिराग पासवान की पार्टी ने 15 जनवरी को बुलाए गए मकर संक्रांति भोज को भी रद्द कर दिया है। चिराग पासवान आज बक्सर के दौरे पर हैं बक्सर में किसानों के ऊपर पुलिसिया बर्बरता और मुआवजा नहीं मिलने के बावजूद किसानों के ऊपर पुलिस की तरफ से की गई कार्रवाई को लेकर उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की है। चिराग पासवान इस दौरान नीतीश सरकार पर जमकर बरसे हैं उनके साथ पार्टी के अन्य नेता भी बक्सर पहुंचे हैं। पूर्व एमएलसी हुलास पांडे और पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा भी चिराग पासवान के साथ बक्सर के दौरे पर हैं।


लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान ने कहा कि, बक्सर के किसान पिछले कई दिनों से मुआवजे की मांग को लेकर धरना पर बैठे हुए थे। इनलोगों ने कभी भी आगजनी, तोड़-फोड़ नहीं किया। लेकिन, इसके बाबजूद बिहार की सरकार इन किसानों की जमीन उनसे छीन लिया, उनकी रोजी-रोटी उनके छीन लिया। इसके बदले में ये किसान आवाज नहीं उठाए यह कहां का न्याय है। 


चिराग ने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि उनकी मंशा क्या है और वो क्या चाहते हैं। जब किसान शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग को लेकर बैठे हुए थे और इसके ऊपर जिस तरह से लाठियां बरसाई गई। यह कहां का न्याय हैं मुख्यमंत्री जी, यह आप बताएं। नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि बहु - बेटियों और बच्चों को प्रतारित करना कहां का न्याय है। 


इसके आगे चिराग ने कहा कि, जो खुद समस्या की जड़ है आज वो सामधान यात्रा पर निकले हैं। इनके इस यात्रा का कोई भी मतलब नहीं रह जाता है। जहां का मुख्यमंत्री खुद समस्या का बड़ा जड़ हो और वो समाधान यात्रा पर निकले इससे बुरा क्या ही हो सकता है। आज जहां समाधान की जरूरत है वहां वो जा ही नहीं रहे हैं। बिहार में जब जहरीली शराब से मौत होती है तो मुख्यमंत्री कहते हैं कि, जो गलत किया वो भुगता। मुख्यमंत्री कोई एक समस्या बता दें जिसका समाधान उन्होंने अपने स्तर से किया हो। 


गौरतलब हो कि, बक्सर के चौसा में एसजेवीएन के पावर प्लांट के लिए भूमि अधिग्रहित की जा रही है। इसी को लेकर किसान मुआवजे को लेकर काफी समय से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके आलावा एक वीडियो सोशल मिडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था कि, पुलिस ने आधी रात को किसानों के घरों में घुसकर जमकर लाठियां बरसाईं. किसानों को बुरी तरह पीटा गया, जिसके बाद आज किसानों का गुस्सा फूटा और उनके द्वारा पुलिस कि गाड़ी को आग के हवाले कर दिया।  जिसके बाद अब वहां किसानों कि बात सुनने को लेकर चिराग पासवान पहुंचे थे।