PATNA: नागालैंड में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जेडीयू को बड़ा झटका लगा है। यहां जेडीयू के बड़े नेता कितोहो एस रोतोखा के साथ कई जेडीयू नेताओं ने चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) का दामन थाम लिया है। जेडीयू ने कितोहो एस रोतोखा को घासपानी-II निर्वाचन क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन चुनाव से पहले ही रोतोखा ने अपने समर्थकों के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सदस्यता ले ली।
दरअसल, जेडीयू राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए दूसरे राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश में लगी है हालांकि इसमें जेडीयू को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। इससे पहले बीजेपी ने नागालैंड के विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करा लिया था और अब चिराग पासवान की तरफ से जेडीयू को बड़ा झटका दिया गया है। शुक्रवार की सुबह जेडीयू कैंडिडेट कितोहो एस रोतोखा ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ दी थी और शाम होते होते रोतोखा के साथ पार्टी के कई और नेताओं ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का दामन थाम लिया।
बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह नागालैंड में पार्टी को मजबूत करने की कोशिश में लगे हुए हैं हालांकि इसमें अबतक उन्हें बड़ी कामयाबी नहीं मिल सकी है। जनता दल (यूनाइटेड) नागालैंड राज्य इकाई ने 29 और 30 जनवरी को वोखा और दीमापुर में पार्टी के विधानसभा चुनाव अभियान का शुभारंभ किया था। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह बिहार सरकार के मंत्री संजय झा, राज्यसभा सदस्य अनिल प्रसाद हेगड़े, पार्टी के उत्तर पूर्व प्रभारी अफाक अहमद खान शामिल हुए थे।