चुनाव की घोषणा के पहले रघुवर सरकार का फैसला, आंगनबाड़ी केंद्रों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन मिलेगा

1st Bihar Published by: Updated Fri, 01 Nov 2019 02:08:20 PM IST

चुनाव की घोषणा के पहले रघुवर सरकार का फैसला, आंगनबाड़ी केंद्रों को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन मिलेगा

- फ़ोटो

RANCHI : झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के ठीक पहले रोका सरकार ने बड़ा फैसला किया है। रघुवर सरकार ने राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन देने का निर्णय लिया है। मार्च 2020 तक सूबे के सभी 38 हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्रों में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करा दिए जाएंगे। 

महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस फैसले पर मुहर लगाई है। सीएम रघुवर दास ने कहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए यह कदम उठाया जाएगा। 

आपको बता दें कि शुक्रवार की शाम चुनाव आयोग झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा करने वाला है उसके पहले रघुवर सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में एलपीजी गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने पर राज्य सरकार के कुल 24 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च होगी।