मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 03 Sep 2023 03:45:01 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA: जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और बीजेपी नेता आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज किया है। नीतीश कुमार के राबड़ी आवास जाकर लालू से मुलाकात करने पर आरसीपी ने हमला बोला है। आरसीपी सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के साथ साथ आरजेडी सुप्रीमो के ओएसडी भी हो गए हैं, हर दिन लालू के घर जाकर रिपोर्ट करते हैं। उन्होंने कहा कि बिहार अब नीतीश कुमार के एजेंडे से बाहर हो गया है।
पार्टी के कार्यक्रम में नालंदा पहुंचे आरसीपी सिंह ने जेडीयू और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। आरसीपी ने कहा है कि जेडीयू के नेताओं के पास अब कोई काम नहीं रह गया है। राज्य में सरकार और मुख्यमंत्री उनके हैं और वही लोग कभी पटना में तो कभी नालंदा में कैंडिल मार्च निकाल रहे हैं। पूरे बिहार में आज सूखे के हालात हैं। राज्य के किसानों की हालत खराब है लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री सिर्फ जुलूस निकलवाने में व्यस्त हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार कही भी नीतीश कुमार के एजेंडे में नहीं रह गया है। नीतीश कुमार सप्ताह में दो-दो दिन आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के यहां जाते रहते हैं। उनको काम से कोई मतलब नहीं रह गया है। यह बहुत ही हास्यास्पद है कि नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री के साथ साथ आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ओएसडी भी हो गए हैं और हर दिन आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास जाकर सलाह देते हैं।
आरसीपी ने कहा कि नीतीश कुमार एक तो पहले ही जनता के जनादेश के साथ विश्वासघात कर चुके हैं और अब जब बिहार की सामूहिक जिम्मेवारी है तो उसे देखकर हालत खराब है। नीतीश कुमार करते क्या हैं, बाहर जाते हैं और आते हैं तो आरजेडी के जो राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं उन्हें रिपोर्ट करते हैं। नीतीश कुमार हर दिन लालू प्रसाद को रिपोर्ट करते हैं लेकिन उन्हें बिहार की जनता को बताना चाहिए कि सूखा से कैसे निपटा जाएगा, इसपर जेडीयू के कार्यकर्ताओं को उन्हें लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के साथ जो कर रहे हैं वह कहीं से भी ठीक नहीं है।
वहीं मंदिर में नमाज पढ़ाने का मंत्री श्रवण कुमार का वीडियो वायरल होने के सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के यहां एक से बढ़कर एक अच्छे अच्छे मंत्री हैं, उस पर कुछ कहने की जरूरत नहीं है। पूरे देश में सामाजिक सद्भाव कायम है और सरकार के मंत्री क्या बयान दे रहे हैं? श्रवण कुमार को पूजा और नमाज के बारे में कोई जानकारी भी है क्या? मंत्री बन जाने से कोई सब कुछ नहीं जान जाता है। श्रवण कुमार को बताना चाहिए कि अभी उनके मंत्रालय का क्या हाल है। उनके मंत्रालय में न पैसा बचा है और ना ही कोई काम है, ऐसे में खाली समय में अनाप शनाप बयान दे रहे हैं। 2024 के चुनाव में जनता हिसाब कर देगी।
वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के मंत्री बेटे उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान पर आरसीपी सिंह ने कहा कि जिसके दादा मुख्यमंत्री रहे और पिता मुख्यमंत्री हैं और बाद में ये भी सोचेंगे कि मुख्यमंत्री बन जाए, वे इस तरह के बयान दे रहे हैं। इनकी मानसिकता सड़ चुकी है और ऐसी सड़ी हुई मानसिकता से न तो किसी देश का और ना ही किसी प्रदेश का विकास हो सकता है।