Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन Bihar News: मंत्री विजय शाह के खिलाफ बिहार में केस दर्ज, कर्नल सोफिया को बताया था पाकिस्तानियों की बहन BIHAR CRIME: 25 हजार का ईनामी TOP-10 अपराधी टाइगर गिरफ्तार, लंबे समय से थी जमुई पुलिस को तलाश Bihar Crime News: पांच करोड़ के आभूषण लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो लाख का इनामी निकला मास्टरमाइंड; कोर्ट का मुंशी भी शामिल
1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Jul 2020 07:54:14 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : 21 दिनों के इंतजार के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर नजर आयी है. मुख्यमंत्री के सीएम आवास से निकलने की बात तो दूर रही, पिछले 21 दिनों से नीतीश कुमार की कोई तस्वीर या वीडियो सामने नहीं आया था. लोगों के बीच कई तरह की चर्चाओं हो रही थी. आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कैबिनेट की बैठक करते नीतीश कुमार की तस्वीर जारी की गयी है. हम आपको ये भी बता दें कि हर सप्ताह होने वाली कैबिनेट की बैठक पिछले तीन सप्ताह से नहीं हो रही थी.
5 जुलाई के बाद CM की तस्वीर तक नहीं आयी
दरअसल पिछले चार जुलाई को नीतीश कुमार ने अपना कोरोना का टेस्ट कराया था. खबर दी गयी कि मुख्यमंत्री का टेस्ट निगेटिव आया है. दो दिन बाद ये खबर मिली कि सीएम आवास में रह रही नीतीश कुमार की भतीजी कोरोना पॉजिटिव पायी गयीं हैं. बाद में वह भी निगेटिव हो गयीं. सीएम आवास पर तैनात पांच दर्जन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की भी खबर आयी.
इन तमाम वाकयों के बीच नीतीश कुमार किसी को नहीं दिखे. मार्च में कोरोना संकट शुरू होने के बाद नीतीश कुमार एक-दो दिन को छोड़कर पूरे समय सीएम हाउस की चाहरदीवारी में ही रहे हैं. लेकिन उनकी तस्वीरें और वीडियो समय समय पर जारी होती थीं. नीतीश कुमार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सरकारी अधिकारियों से लेकर अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बात कर रहे थे और उनकी तस्वीरें सामने आ रही थीं.
लेकिन 4 जुलाई के बाद से नीतीश कुमार की कोई तस्वीर जारी नहीं की गयी. सीएम कार्यालय के पीआरओ की ओर उनके इक्का-दुक्का बयान जरूर जारी किये गये. लेकिन नीतीश कुमार ने कोई बैठक नहीं की. अगर की भी हो तो उसकी खबर मीडिया को नहीं दी गयी. हां, कुछ मसलों पर सीएम द्वारा सरकारी अधिकारियों को निर्देश देने की खबर जरूर दी गयी. लेकिन एक भी तस्वीर या वीडियो कभी जारी नहीं किया गया.
दरअसल इसी बीच आयी एक खबर ने कई तरह की चर्चाओं को जन्म दे दिया था. पीएमसीएच के अधीक्षक ने पत्र जारी कर मुख्यमंत्री आवास में वेंटीलेटर युक्त कोरोना अस्पताल बनाने की जानकारी दी थी. अधीक्षक ने कहा था कि उन्हें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से ये निर्देश दिया गया है कि मुख्यमंत्री आवास में वेंटीलेटर युक्त कोरोना अस्पताल बनाया जाये, जहां पीएमसीएस से 6 डॉक्टर और तीन नर्सों को तैनात कर दिया गया था. हालांकि इस पर जमकर सियासी बखेडा हुआ और बाद में सरकार ने बताया कि सीएम आवास पर हॉस्पीटल बनाने का निर्देश वापस ले लिया गया है.
आज दिखे नीतीश कुमार
आज सीएम कार्य़ालय की ओर से नीतीश कुमार की तस्वीर जारी की गयी है. इसमें वे वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये कैबिनेट की बैठक करते दिख रहे हैं. पहले की तस्वीरों में नीतीश कुमार मुंह पर गमछा लपेटे दिखते थे लेकिन आज वे मास्क लगा कर बैठे थे. हम आपको बता दें कि पिछले 22 दिनों से बिहार कैबिनेट की कोई बैठक भी नहीं हुई थी. अमूमन हर सप्ताह होने वाली कैबिनेट की बैठक तीन हफ्ते से नहीं हो रही थी.
इस बीच नीतीश कुमार पर विपक्ष की ओर से कई गंभीर आरोप लगाये जा रहे थे. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कह रहे थे कि नीतीश कुमार अदृश्य हो गये हैं. वे कोरोना से नहीं बल्कि अपनी सियासत खत्म होने के सदमे में अदृश्य हो गये हैं.