ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अरवल से लूटी गई स्कॉर्पियो नालंदा से बरामद, दो महीने बाद मामले का हुआ उद्भेदन बगहा में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, चारों बहसी दरिंदों को पुलिस ने दबोचा SAHARSA: पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, कार्बाइन के साथ बाईक सवार गिरफ्तार Bihar Crime News: क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाया और चाकू से गोद डाला, बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना से हड़कंप Bihar Crime News: क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाया और चाकू से गोद डाला, बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना से हड़कंप Bihar Crime News: जीतन राम मांझी की पार्टी के नेता का अपहरण, बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर घर से उठाया दिल्ली सड़क हादसे में इमामगंज के 4 लोगों की मौत पर रितु प्रिया चौधरी ने जताया दुख, परिजनों से की मुलाकात, बोलीं..घटना का मुख्य कारण पलायन Ara News: आरा में छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अजय सिंह ने 201 विद्यार्थियों को सौंपी सहायता राशि Ara News: आरा में छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अजय सिंह ने 201 विद्यार्थियों को सौंपी सहायता राशि Vende Bharat Train: वंदे भारत समेत दो नई गाड़ियों का परिचालन होगा शुरू, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

सीएम नीतीश ने परिवहन परिसर, साइंस सिटी का किया निरीक्षण, अधिकारियों को काम में तेजी लाने का दिया निर्देश

1st Bihar Published by: Updated Mon, 02 May 2022 06:02:28 PM IST

सीएम नीतीश ने परिवहन परिसर, साइंस सिटी का किया निरीक्षण, अधिकारियों को काम में तेजी लाने का दिया निर्देश

- फ़ोटो

PATNA : बिहार के लोगों को जल्द ही नवनिर्मित परिवहन परिसर और साइंस सिटी की सौगात मिलने वाली है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को फुलवारीशरीफ पहुंचे, जहां उन्होंने निर्माणाधीन परिवहन परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने राजेन्द्र नगर में निर्माणाधीन एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का भी निरीक्षण किया। इसके साथ ही सीएम नीतीश ने पटना संग्रहालय परिसर के पूर्वी भाग में पुरातात्विक उत्खनन का भी शुभारंभ किया। निरीक्षण के दौरान सीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य को पूरा करा लिए जाने का निर्देश दिया।


इस दौरान सीएम नीतीश ने निर्माणाधीन परिवहन परिसर में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक, इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन की भी जानकारी ली। बता दें कि इस परिवहन परिसर में ही जिला परिवहन कार्यालय के भवन का भी निर्माण कराया जा रहा है। परिवहन परिसर में बस टर्मिनल तथा 200 बसों के लिए बस पड़ाव का निर्माण कराया जा रहा है जहां से पटना नगर सेवा की बसों का परिचालन होगा। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द पूरा कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही सीएम ने परिवहन परिसर में ग्रीनरी का विशेष ख्याल रखने की बात कही है।


परिवहन परिसर के निरीक्षण के बाद सीएम ने पटना संग्रहालय परिसर के पूर्वी भाग में पुरातात्विक उत्खनन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक लोगों को ये जानकारी थी कि प्राचीन पाटलिपुत्र का विस्तार पटना सिटी तक ही था लेकिन पटना संग्रहालय परिसर में प्राचीन काल के अवशेष प्राप्त होने से अब यह पता चलेगा कि प्राचीन पाटलिपुत्र का विस्तार पश्चिमी पटना तक था। उन्होंने कहा कि इससे नयी पीढ़ी को कई पौराणिक और ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी मिलेगी और वे अपनी विरासत को और अच्छी तरह से जानेंगे एवं समझेंगे।


इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजेन्द्र नगर स्थित निर्माणाधीन एपीजे अब्दुल कलाम साइंस सिटी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सीएम को कार्य के प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माणाधीन कार्यों को ससमय पूरा कराया जाए। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि साइंस सिटी परिसर में ग्रीनरी को विकसित कर व्यवस्थित ढंग से वृक्षारोपण कराया जाए। निरीक्षण के दौरान बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और परिवहन मंत्री शीला मंडल समेत विभिन्न विभागों के सचिव और सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे।