1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 30 Jan 2023 09:56:23 PM IST
- फ़ोटो
CHAPRA: छपरा जिले के तरैया थाना क्षेत्र से एक स्कूली छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है। छात्रा का अपहरण उस समय किया गया जब वह कोचिंग के लिए जा रही थी। वही उस छात्रा का कोई सुराग नहीं मिलने के कारण परिवार वाले काफी परेशान हैं। बेटी की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं।
घटना 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन की बताई जा रही है. इस मामले में परिजनों के द्वारा तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा है कि गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए वह छात्रा कोचिंग संस्थान गई थी. जहां से रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है.
अगवा छात्रा जिले के तरैया थाना क्षेत्र के देवरिया रोड निवासी मोहम्मद जावेद की पुत्री आफिया परवीन है. वह गणतंत्र दिवस समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने कोचिंग गई थी, जहां से वापस नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन आफिया का पता नहीं चला. जिसके बाद तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. 5 दिन बाद भी लड़की का कोई सुराग नहीं मिला है और पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।