कांग्रेस और भाजपा को चुनाव आयोग की नसीहत, संविधान-धार्मिक मुद्दे और अग्निवीर योजना को लेकर बयानबाजी से बचें

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 22 May 2024 05:30:46 PM IST

कांग्रेस और भाजपा को चुनाव आयोग की नसीहत, संविधान-धार्मिक मुद्दे और अग्निवीर योजना को लेकर बयानबाजी से बचें

- फ़ोटो

DESK: लोकसभा चुनाव के प्रचार को लेकर चुनाव आयोग ने कांग्रेस और बीजेपी को यह नसीहत दी है कि वो संविधान, धार्मिक मुद्दे और अग्निवीर योजना को लेकर बयानबाजी ना दें इससे बचें। चुनाव आयोग ने बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों से कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जाति, समुदाय, भाषा और धर्म के आधार पर प्रचार करने से बचें। 


चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान कोई भी स्टार प्रचारक यह कतई नहीं कहेगा कि भारत के संविधान खतरे में है इसे खत्म किया जा सकता है या बेचा जा सकता है। उन्होंने यह भी नसीहत दी की सुरक्षा बलों का राजनीतिकरण ना करें। सुरक्षा बलों की सामाजिक-आर्थिक संरचना के बारे में संभावित विभाजनकारी बयान न दें। 


अग्निवीर योजना पर गलत बयानबाजी करने से बचें। बीजेपी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कहा गया है कि वो अपने स्टार प्रचारकों को सलाह दें कि इस तरह की बातें नहीं करनी है। सोच समझकर कुछ भी बोले। इसे लेकर सावधानी बरतें और शिष्टाचार बनाए रखे। चुनाव प्रचार की गिरते स्तर को देखते हुए चुनाव आयोग यह निर्देश दिया।