‘महाराजगंज में बनेगा मल्टी परपस स्पोर्ट्स स्टेडियम’ : कांग्रेस उम्मीदवार आकाश सिंह का एलान

‘महाराजगंज में बनेगा मल्टी परपस स्पोर्ट्स स्टेडियम’ : कांग्रेस उम्मीदवार आकाश सिंह का एलान

CHHAPRA : महाराजगंज संसदीय सीट से महागठबंधन के साझा उम्मीदवार कांग्रेस के युवा प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह ने मंगलवार को महाराजगंज के ओवरसीयर चौक के पास कांग्रेस पार्टी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। 


उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए आकाश कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण महाराजगंज की जनता में काफ़ी आक्रोश हैं। भाजपा सरकार में छात्र, युवा, नौजवान, महिला, मजदूर और किसान सभी परेशान हैं। जनता कांग्रेस की तरफ उम्मीद भरी नजारों से देख रही है। 


उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में बेरोजगार युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। महाराजगंज के युवा बड़ी संख्या में यहां से सेना में शामिल होते हैं लेकिन मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ छल किया है। अगर हम यहां से जीतते हैं और केंद्र में हमारी सरकार बनती है तो हम सभी उस अग्निवीर योजना को समाप्त करके पहले जैसी सैनिक बहाली की प्रक्रिया को बहाल करेंगे। 


आकाश कुमार सिंह ने कहा कि यहां के युवाओं के लिए खेल की कोई सुविधा नहीं है। अगर हम जीत कर आते हैं तो खेल के लिए मल्टी परपस स्पोर्ट्स स्टेडियम बनवाने का काम करेंगे। महाराजगंज के विकास के लिए जो करना होगा, वह करेंगे और जहां खुद जाना होगा जाएंगे। जहां धरना देने की जरूरत होगी, वहां धरना भी देंगे। इस मौके पर मुकेश पांडेय, प्रफुल्ल गौतम, मणिभूषण सिंह, विजय सोमनाथ ठाकुर, बिट्टू कुमार सिंह, सुनील राय, तारकेश्वर राय, अरविंद गुप्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।