महामारी में भी बिहारियों का मजाक उड़ा रहे लालू, सुशील मोदी बोले.. कंटोनमेंट और इंटरटेनमेंट का फर्क समझिए

1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Jul 2020 07:34:17 PM IST

महामारी में भी बिहारियों का मजाक उड़ा रहे लालू, सुशील मोदी बोले.. कंटोनमेंट और इंटरटेनमेंट का फर्क समझिए

- फ़ोटो

PATNA : कोरोना महामारी के बीच बिहार में सियासी बयानबाजी अपनी रफ्तार से जारी है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने पलटवार किया है। सुशील मोदी ने आरोप लागया है कि लालू यादव कोरोना संक्रमण के इस दौर में भी बिहारियों का मजाक उड़ा रहे हैं।


डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को महामारी के समय संजीदगी दिखानी चाहिए। संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए कंटोनमेंट ज़ोन को लालू यादव इंटरटेनमेंट जो बता रहे हैं जो बिहारवासियों के साथ किसी भद्दे मजाक से कम नहीं है। 


सुशील मोदी ने कहा है कि लालू यादव ने टूटी हुई सड़कों से होने वाली परेशानी, बाढ़ से घिरे बिहार के गांव और बदहाल स्कूलों से बढ़ती अशिक्षा तक का मजाक बना कर रखा था। 15 सालों के उनके शासनकाल की हकीकत जनता आज भी नहीं भूली है। आरजेडी बिहार को फिर से राष्ट्रीय उपहास का पात्र बनना चाहती है लेकिन एकजुट एनडीए इस मंशा को पूरी नहीं होने देगा।