Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी: उपवास, आस्था और ममता से जुड़ा मातृत्व का पावन पर्व मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें
1st Bihar Published by: Updated Wed, 08 Apr 2020 06:30:44 AM IST
- फ़ोटो
JAMUI : बिहार के जमुई में SDM ऑफिस से काम कर घऱ लौट रही महिला कर्मचारी को मंगलवार की रात पीट दिया. महिला कर्मचारी की पिटाई की खबर सुनकर जानकारी लेने पहुंचे दो मार्केटिंग ऑफिसर के साथ भी पुलिस ने बदसलूकी की और उनकी बाइक जब्त कर ली. इस वाकये के बाद कर्मचारियों ने भारी हंगामा खड़ा कर दिया. इस विवाद के बाद कर्मचारियों ने जमुई में राशन वितरण का काम रोकने का एलान कर दिया है.
मंगलवार की देर शाम की घटना
जमुई एसडीएम कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी प्रियंका कुमारी मंगलवार की शाम पति के साथ घर लौट रही थी. शहर के महाराजगंज चौक के पास जमुई के थानेदार के साथ बडी तादाद में मौजूद पुलिस जवानों ने लाठियां चलानी शुरू कर दी. प्रियंका कुमार गर्भवती होने के बाद भी कोरोना जैसी आपात स्थिति में काम कर रही थी. प्रियंका पुलिस से बार बार कहती रही कि वह सरकारी कर्मचारी है और दफ्तर से घर लौट रही है लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं सुना और उसके साथ मारपीट होती रही.
हाल लेने गये MO के साथ भी पुलिस की बदसलूकी
घबरायी प्रियंका कुमारी ने जमुई के एसडीएम को मामले की जानकारी दी. इसके बाद एसडीएम ने दो एमओ को महाराजगंज चौक पर भेजा. एसडीएम के कहने पर गिद्धौर के एमओ मनोज कुमार और बरहट के एमओ मुकेश कुमार महाराजगंज चौक पहुंचे लेकिन पुलिस ने उनके साथ ही बदसलूकी करना शुरू कर दिया. दोनों एमओ के साथ धक्का मुक्की की गयी और उनकी बाइक जब्त कर ली गयी.
नाराज कर्मचारियों का हंगामा
तब तक इस वाकये की खबर एसडीएम कार्यालय में काम रहे कर्मचारियों को मिली. वे कार्यालय के बाहर निकल कर हंगामा करने लगे. हालात खराब होते देख कर एसडीएम लखींद्र पासवान कर्मचारियों के पास पहुंचे लेकिन कर्मचारी सुनने को तैयार नहीं हुए. वे प्रियंका और एम ओ के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे.
हड़ताल पर गये कर्मचारी, अनाज वितरण रूकने की आशंका
इस वाकये के बाद जिले के आपूर्ति शाखा के कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का एकान कर दिया है. गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच गरीबों के बीच अनाज वितरण की जिम्मेवारी आपूर्ति शाखा की है. हड़ताल के कारण अनाज का वितरण रूकने की आशंका है. हालांकि देर रात तक अधिकारी मामले को सुलझाने में लगे थे.