कोरोना इफेक्ट : 31 मार्च तक बिहार में नहीं चलेंगी बसें, सरकारी और निजी बसों के परिचालन पर रोक

1st Bihar Published by: Updated Sun, 22 Mar 2020 06:45:35 AM IST

कोरोना इफेक्ट : 31 मार्च तक बिहार में नहीं चलेंगी बसें, सरकारी और निजी बसों के परिचालन पर रोक

- फ़ोटो

PATNA : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए बिहार में सभी तरह के बसों के परिचालन पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है। परिवहन विभाग में अंतर राज्य बसों के परिचालन पर रोक लगाने का फैसला किया है। बिहार में दूसरे राज्यों से ना तो बसे आ सकेंगी और ना ही जा पाएंगी। 


परिवहन विभाग ने यह फैसला राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किया है पटना और दिल्ली के बीच चलने वाली वोल्वो बसों के परिचालन पर भी 31 मार्च तक रोक लागू रहेगी। इसके अलावे पटना में चलने वाली सिटी बसों का परिचालन शनिवार से ही बंद कर दिया गया है। आपको बता दें की राजधानी में हर दिन लगभग 50 हजार से ज्यादा यात्री सिटी बसों के जरिए सफर करते हैं। इस बड़ी संख्या को देखते हुए परिवहन विभाग ने यह फैसला किया है। 


पथ परिवहन निगम पटना में हर दिन 120 सिटी बसों का परिचालन करता है। इसके अलावा निजी बसें भी चलती हैं जिन पर रोक लगा दी गई है। परिवहन विभाग इसके पहले ही काठमांडू और जनकपुर के लिए चलने वाली बसों पर रोक लगा चुका था और अब यह बड़ा फैसला किया गया है।