ब्रेकिंग न्यूज़

Khan Sir: स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच पटना के इस थाने में क्यों पहुंच गए खान सर? होने लगी यह चर्चा Khan Sir: स्वतंत्रता दिवस समारोह के बीच पटना के इस थाने में क्यों पहुंच गए खान सर? होने लगी यह चर्चा Bihar Crime News: बिहार में लापता कोचिंग टीचर का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में लापता कोचिंग टीचर का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Patna Crime News: पटना में PMCH के ट्रॉली ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका Patna Crime News: पटना में PMCH के ट्रॉली ठेकेदार की चाकू मारकर हत्या, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने की आशंका Bihar News: बिहार में सरकारी चावल की कालाबाजारी, गोदाम से 350 मीट्रिक टन चावल गायब; बोरियों में निकलीं ईंटें Bihar Politics: ‘अफीम की खेती करते हैं, उनको सांसद नहीं मानता’ गोपाल मंडल का JDU सांसद अजय मंडल पर नया आरोप Bihar Politics: ‘अफीम की खेती करते हैं, उनको सांसद नहीं मानता’ गोपाल मंडल का JDU सांसद अजय मंडल पर नया आरोप India Missile Test: ब्रह्मोस से भी खतरनाक मिसाइल टेस्ट करने जा रहा भारत, दुनिया भर के लिए चेतावनी जारी..

कोरोना की जांच के लिए अब नहीं निकलना पड़ेगा घर से बाहर, खुद करे कोरोना की जांच, 250 रुपये रखी गयी टेस्टिंग किट की कीमत

1st Bihar Published by: Updated Thu, 20 May 2021 05:47:25 PM IST

कोरोना की जांच के लिए अब नहीं निकलना पड़ेगा घर से बाहर, खुद करे कोरोना की जांच, 250 रुपये रखी गयी टेस्टिंग किट की कीमत

- फ़ोटो

DESK: किसी व्यक्ति को कोरोना है या नहीं इसका पता जांच केंद्र पर जाकर कोरोना का टेस्ट कराने से ही चल पाता है। जांच केंद्र पर लंबी भीड़ के कारण लोगों को भारी परेशानी होती है। कुछ लोग तो इस डर से जांच केंद्र पर नहीं जाना चाहते कि कही वे भीड़ के दौरान किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में ना जाए। ऐसी आशंका के कारण वे अपना जांच कराने से भी घबराते हैं। लेकिन अब वे बिना जांच केंद्र गये घर में ही खुद से कोरोना की जांच कर पाएंगे। दरअसल पुणे की एक कंपनी ने कोवीसेल्फ किट तैयार किया है। जिसके जरीय आप 2 मिनट में कोरोना की जांच घर बैठे खुद से कर सकते हैं। 15 मिनट के बाद इस टेस्टिंग किट से कोरोना की रिपोर्ट भी प्राप्त की जा सकती है। इस किट की कीमत 250 रुपये रखी गयी है। 



कोरोना की टेस्टिंग पर आईसीएमआर ने बड़ा फैसला लिया है। घर में कोरोना का टेस्ट करने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट किट को  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने मंजूरी दे दी है। यह टेस्टिंग किट पुणे की मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशन कंपनी बना रही है। इस किट के जरिए लोग सिर्फ 2 मिनट में घर बैठे खुद कोरोना की टेस्टिंग कर 15 मिनट में रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। इस टेस्टिंग किट की कीमत सिर्फ 250 रुपए रखी गई है।



कंपनी ने अधिकारी ने बताया कि 'मायलैब इंडिया की पहली ऐसी कंपनी है जिसकी होम बेस या सेल्फ टेस्टिंग किट को मंजूरी मिली है। कोवीसेल्फ के नाम से यह टेस्ट किट मार्केट में लांच होने जा रही है। उन्होंने बताया यह होम टेस्टिंग किट है। इसे 7.5 लाख फार्मेसी स्टोर पर ऑफलाइन और सभी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।



सेल्फ टेस्टिंग किट के इस्तेमाल के लिए आईसीएमआर की ओर से नई एडवाइजरी भी जारी की गई है। जिसमें कहा गया है कि यह 'होम टेस्टिंग किट' सिर्फ सिम्प्टमेटिक मरीजों के लिए है। ऐसे लोग जो लैब में कन्फर्म केस के सीधे संपर्क में आए हैं वे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लोगों को होम टेस्टिंग किट बनाने वाली कंपनी के बताए मैन्युअल तरीके को फॉलो करना होगा।


होम टेस्टिंग किट का कैसे करेंगे इस्तेमाल?

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से मायलैब कोवीसेल्फ को डाउनलोड करेंगे

2. ऐप खोलने के बाद आए एक फार्म को पहले भरना होगा जिसके बाद टेस्टिंग के लिए यह तैयार होगा

3. हाथ धोने के बाद हाथ को सैनिटाइज करना होगा उसके बाद ही टेस्टिंग किट को रैपर से बाहर निकाले

4. कोरोना टेस्टिंग से पहले बफर ट्यूब को खोलना होगा

5. नेजल स्वॉब स्टिक को नाक में दो से तीन सेंटीमीटर अंदर तक डाल कर अच्छी तरह से नमूने को लेना होगा

6. नमूना लेने के बाद नेजल सैम्पल को बफर ट्यूब में डालना होगा

7.  दबाते हुए उसे 10 बार हिलाना है फिर नेजल स्वॉब स्टिक को तोड़ देना है

8. जिसके बाद ट्यूब को सील करना होगा और टेस्टिंग कैसेट पर दो बूंद डालना होगा

9. जिसके बाद कोरोना टेस्ट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी

10. सबसे पहले C लाइन आएगी जो यह दर्शाता है कि टेस्ट सही ढंग से हुआ है

11. जब T लाइन आती है अगर दोनों लाइन आती है तो यह रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव माना जाता है

12. यदि 15 मिनट तक T लाइन नहीं आती है तो यह रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव माना जाता है

13. रिपोर्ट की इमेज क्लिक कर उसे ICMR की बेवसाइट पर अपलोड करे तब उनकी ओर से रिपोर्ट दी जाएगी

14. टेस्टिंग किट के साथ एक इंस्ट्रक्शन मैनुअल भी दिया जा रहा है जिससे टेस्ट को समझने में सहुलियत होगी