1st Bihar Published by: Updated Fri, 29 May 2020 09:29:41 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : देश भर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7,466 नए केस सामने आए.
जिसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,65,799 हो गई है. वहीं स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 175 लोगों की मौत हुई है. जिसके साथ ही देश में कोरोना से मौरने वालों का आंकड़ा 4,706 पहुंच गया है.
देश में अभी 89,987 पॉजिटिव केस हैं, जबकि 71,105 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.देश में संक्रमण से अब तक जितने मरीजों की मौत हुई है उनमे सर्वाधिक 1,982 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में, 960 मरीजों की मौत गुजरात में हुई है.